ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर जब अपने बड़े व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुंबई पहुंचे, तो समंदर की नमी के साथ साझेदारी की नई खुशबू भी हवा में थी। यह दौरा सिर्फ व्यापारिक करारों तक सीमित नहीं रहा, इसमें संगीत, सिनेमा और संस्कृति की झलक भी शामिल रही।
सुरों से शुरू हुई कूटनीति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कीर स्टार्मर की मुलाकात किसी औपचारिक बैठक से नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक कार्यक्रम से शुरू हुई। पहले भाषण की जगह सुरों ने ली- अरिजीत सिंह और एड शीरन ने साथ मिलकर अपना गीत ‘Sapphire’ पेश किया। मोदी ने यह वीडियो X (पूर्व ट्विटर) पर साझा करते हुए लिखा- भारत-यूके सांस्कृतिक साझेदारी का शानदार उदाहरण। यह संगीत सिर्फ मनोरंजन नहीं था, बल्कि संदेश था — दो देश, एक सुर। यह “सॉफ्ट पावर” का वह पल था, जिसने आगे की गंभीर चर्चाओं के लिए गर्मजोशी का माहौल बना दिया।
यह भी पढ़ें- ईरान की घेराबंदी: अमेरिका ने 3 भारतीय नागरिकों पर लगाया प्रतिबंध
मिसाइल से माल्ट तक के सौदे
संगीत के बाद मंच पर आए आंकड़े और समझौते। ब्रिटेन ने ₹4,158 करोड़ (लगभग $468 मिलियन) का रक्षा सौदा घोषित किया, जिसके तहत भारत को हल्के ब्रिटिश मिसाइल मिलेंगे। वहीं, Scotch Whisky Association भी इस यात्रा का हिस्सा रही- लगभग 1 बिलियन पाउंड के संभावित निर्यात, 1,000 नई नौकरियों और कम टैक्स के प्रस्तावों के साथ। भारत में स्कॉच व्हिस्की पर ड्यूटी 150% से घटाकर 75% की जाएगी, जो धीरे-धीरे 40% तक कम होगी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login