ADVERTISEMENTs

'भारत को जानिए' क्विज में हिस्सा लें और दो हफ्ते मुफ्त में भारत घूमने का मौका पाएं, योजना लॉन्च

इस क्विज में 14 से 50 वर्ष की आयु के लोग हिस्सा ले सकेंगे। सफल 30  विजेताओं को दो हफ्ते के लिए भारत घूमने का मौका मिलेगा। इसमें भारत में घूमने से लेकर हवाई किराए तक का खर्च सरकार उठाएगी।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने / X @DrSJaishankar

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने "भारत को जानिए" क्विज के 5वें संस्करण की शुरुआत की घोषणा की है। इसमें भारत के बारे में भारतीय डायस्पोरा के सदस्यों और विदेशी नागरिकों के ज्ञान की परीक्षा होगी। सफल 30  विजेताओं को दो हफ्ते के लिए इन्क्रेडिबल इंडिया टूर के तहत भारत घूमने का मौका मिलेगा। इसमें भारत में घूमने से लेकर हवाई किराए तक का खर्च भारत सरकार उठाएगी।

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने 'भारत को जानिये क्विज़' की बेवसाइट लॉन्चिंग की जानकारी देते हुए बताया कि इस क्विज प्रतियोगिता में 14 से 50 वर्ष की आयु के लोग हिस्सा ले सकेंगे। इसकी दो श्रेणियां होंगी- पहली विदेश में बसे अनिवासी भारतीय (एनआरआई) की होगी। दूसरी श्रेणी में भारतीय मूल के लोग (पीआईओ) और विदेशी नागरिक हिस्सा ले सकेंगे। 



जयशंकर ने वीडियो मैसेज में बताया कि यह क्विज विदेशों में बसे भारतीयों को अपनी जड़ों से जुड़ने और दूसरों को भारतीय संस्कृति, इतिहास और उपलब्धियों के अनूठे पहलुओं से परिचित कराने के लिए है। जयशंकर ने कहा कि यह क्विज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार और विदेश मंत्रालय द्वारा शुरू की गई अनूठी पहल है। यह भारतीय विरासत, मूल्यों एवं भविष्य के विजन के बारे में जानने की रोमांचक यात्रा है। 

जयशंकर ने प्रवासी भारतीयों और विदेशी नागरिकों का आह्वान करते हुए कहा कि आइए, इस क्विज में हिस्सा लेकर अतुल्य भारत यात्रा में शामिल हों। इस क्विज को बेवसाइट bkjquiz.com पर ऑनलाइन लाइव कर दिया गया है। दुनिया भर में स्थित भारतीय दूतावास और वाणिज्य दूतावास भी अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से इसका विवरण साझा कर रहे हैं।

'भारत को जानिये' क्विज भारत सरकार का अपने वैश्विक समुदाय के साथ संबंधों को मजबूत बनाने के व्यापक प्रयासों का हिस्सा है। विदेश मंत्रालय ने भारत को जानो कार्यक्रम, वैश्विक प्रवासी रिश्ता पोर्टल और प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना जैसी कई अन्य पहल भी शुरू किए हैं। 

Comments

Related