ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

सांसदों के हंगामे, धक्कामुक्की, पुलिस जांच की भेंट चढ़ा भारतीय संसद का शीतकालीन सत्र

संसद भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे सांसदों में धक्कामुक्की हो गई। इसमें बीजेपी के दो सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए।

संसद में अंबेडकर को लेकर अमित शाह को बयान पर भारी हंगामा हुआ। / X @sansad_tv

भारत में संसद का शीतकालीन सत्र सांसदों के हंगामे और हिंसा के आरोपों के साथ शुक्रवार को स्थगित कर दिया गया। कार्यवाही के दौरान व्यवधान डालने पर उपराष्ट्रपति ने सांसदों को कड़ी फटकार भी लगाई। 

संसद भवन के बाहर गुरुवार को प्रदर्शन कर रहे सांसदों में धक्कामुक्की हो गई। इसमें सत्तारूढ़ पार्टी के दो सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

बीजेपी की तरफ से शिकायत मिलने पर पुलिस ने विपक्षी कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। कांग्रेस की तरफ से भी जवाबी एफआईआर दर्ज कराई गई है।

कांग्रेस पार्टी ने धक्कामुक्की की इस घटना को राजनीतिक साजिश बताते हुए खारिज कर दिया। कांग्रेस पार्टी की तरफ से पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में दावा किया गया है कि उनके वरिष्ठ सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे को भी धक्का दिया गया था। 

उच्च सदन राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सत्र समाप्त होने से पहले सांसदों को कड़ी फटकार लगाई। धनखड़ ने कहा कि सदन की कार्यवाही में लगातार व्यवधान हमारे लोकतांत्रिक संस्थानों में जनता का विश्वास को लगातार कम कर रहे हैं। यह समय सार्थक बहस और विनाशकारी व्यवधानों के बीच चयन का है।

संसद में व्यवधान की नई वजह भारतीय स्वतंत्रता के प्रतीक और दलित समुदाय के नायक भीमराव अंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिया गया एक बयान रहा। राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी ने अमित शाह पर संसद के अंदर अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया।

पीएम मोदी, अमित शाह और भाजपा ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि विपक्ष दुर्भावनापूर्ण झूठ का सहारा ले रहा है। अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस पार्टी पर अंबेडकर विरोधी होने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है। 


 



Comments

Related