ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

अमेरिका में भारतीय मूल के होटल मालिकों पर विवाद, इमिग्रेशन एजेंटों की बुकिंग रद्द करने का आरोप

एजेंटों को भेजे गए कैंसिलेशन ईमेल में कहा गया कि उनके नाम “इमिग्रेशन कार्य” से जुड़े पाए गए हैं।

भारतीय मूल के होटल मालिकों पर विवाद / Hilton

अमेरिका के मिनेसोटा राज्य के लेकविल में स्थित हैम्पटन इन बाय हिल्टन होटल को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। होटल प्रबंधन पर आरोप है कि उसने अमेरिकी इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) और डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) के अधिकारियों की बुकिंग रद्द कर दी और इमिग्रेशन प्रवर्तन में सहयोग से इनकार किया।

मिनेसोटा सेक्रेटरी ऑफ स्टेट के कार्यालय के रिकॉर्ड के मुताबिक, यह होटल भारतीय मूल के परमजीत सिंह, अमनप्रीत हुंडल, करनदीप नागरा और मोहिंदरजीत कौर की संयुक्त मिल्कियत है।

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए DHS ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, “जब अधिकारियों ने आधिकारिक सरकारी ईमेल और तय सरकारी दरों पर कमरे बुक करने की कोशिश की, तो हिल्टन होटल्स ने दुर्भावनापूर्ण तरीके से उनकी बुकिंग रद्द कर दी।”

यह भी पढ़ें- एच-1बी वीजा पर 1 लाख डॉलर फीस के खिलाफ अपील, अमेरिकी अदालत तुरंत सुनवाई को तैयार

DHS ने आगे आरोप लगाया, “यह पूरी तरह अस्वीकार्य है। हिल्टन होटल्स हत्यारों और बलात्कारियों के पक्ष में खड़ा होकर जानबूझकर DHS के कानून प्रवर्तन मिशन को कमजोर क्यों कर रहा है, जिसका उद्देश्य देश के आव्रजन कानूनों को लागू करना है?”

 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related