ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

California: भारतीय मूल के व्यक्ति पर यौन अपराधी की हत्या का आरोप

भारतीय मूल के वरुण सुरेश पर डेविड ब्रिमर की फ्रेमोंट में चाकू मारकर हत्या का आरोप है।

वरुण सुरेश / X

मामला 23 सितंबर को अल्मेडा काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी कार्यालय में दर्ज किया गया। जिसमें 29 वर्षीय वरुण सुरेश पर हत्या, चोरी और घातक हथियारों के प्रयोग का आरोप लगाया गया। पीड़ित पक्ष ने अपनी तहरीर में बताया कि इस हमले में  71 वर्षीय डेविड ब्रिमर गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके चलते उनकी मौत हो गई। वहीं पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, वरुण सुरेश का पुरानी क्रिमिनल हिस्ट्री है और यह एक टारगेटेड अटैक था। 

कैलिफोर्निया के फ्रेमोंट में एक कथित हत्या को पुलिस ने "लक्षित हमला" बताया है। पुलिस के मुताबिक, 18 सितंबर को सुबह लगभग 11:57 बजे अपर विंटर्स सर्कल स्थित एक आवास पर हुई हिंसक झड़प की सूचना पर पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे। उन्होंने 71 वर्षीय डेविड ब्रिमर को बेहोश पाया और उन पर चाकू के कई घाव थे। जिसके चलते ब्रिमर को घटनास्थल पर दम तोड़ दिया। 
 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related