ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

भारत–इथियोपिया की दोस्ती में भारतीय प्रवासियों की है अहम भूमिका: भारतीय राजदूत

राजदूत ने कहा कि इस समय 2,000 से अधिक इथियोपियाई छात्र भारत में ग्रेजुएशन और पीएचडी कर रहे हैं।

India's Ambassador to Ethiopia Anil Kumar / IANS

भारत और इथियोपिया के रिश्ते अब नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। इथियोपिया में भारत के राजदूत अनिल कुमार ने कहा है कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी में प्रवासी भारतीयों और लोगों के बीच संपर्क अहम हिस्सा होंगे।

IANS से बातचीत में राजदूत ने कहा कि भारत और इथियोपिया ने रिश्तों को रणनीतिक स्तर तक बढ़ाया है। इससे साफ है कि दोनों देशों का नेतृत्व केवल विचारों पर नहीं, बल्कि ठोस नतीजों पर जोर दे रहा है। उन्होंने कहा कि अब दोनों देशों को और नजदीक से भरोसे के साथ काम करना होगा। यह साझेदारी राजनीति, वैश्विक मुद्दों, आर्थिक सहयोग और सह-उत्पादन तक फैली होगी। इसमें डायस्पोरा कनेक्ट और लोगों के बीच रिश्ते भी शामिल रहेंगे।

राजदूत अनिल कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इथियोपिया की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पूरी की है। इस दौरान पीएम मोदी और इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबिय अहमद अली के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। दोनों नेताओं ने राजनीतिक सहयोग, आर्थिक साझेदारी और रणनीतिक संबंधों पर चर्चा की। इस मौके पर कई क्षेत्रों से जुड़े समझौता ज्ञापनों (MoU) का आदान-प्रदान भी हुआ।

शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग पर बात करते हुए राजदूत ने कहा कि इस समय 2,000 से अधिक इथियोपियाई छात्र भारत में ग्रेजुएशन और पीएचडी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारत ने इस सप्ताह
इथियोपियाई छात्रों के लिए शॉर्ट-टर्म स्कॉलरशिप दोगुनी करने का ऐलान किया है। इससे भारत में पढ़ाई के और मौके मिलेंगे।

राजदूत ने कहा कि क्षमता निर्माण का मकसद अर्थव्यवस्था के अहम क्षेत्रों में कमी को दूर करना है। इसके लिए एक महीने से लेकर दो हफ्ते तक के विशेष कोर्स तैयार किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी को
इथियोपिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने पर राजदूत ने इसे ऐतिहासिक पल बताया। 
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले विदेशी नेता हैं। राजदूत के मुताबिक, यह सम्मान दोनों देशों के बीच गहरे भरोसे और उम्मीदों को दर्शाता है। पीएम मोदी ने यह सम्मान भारत के 140 करोड़ लोगों को समर्पित किया है।

उन्होंने कहा कि रणनीतिक साझेदारी के बाद भारत और इथियोपिया कृषि, सिंचाई, उर्वरक, शिक्षा, स्वास्थ्य, दवाइयों के उत्पादन, रक्षा सहयोग और नई तकनीकों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग में मिलकर काम करेंगे। राजदूत ने कहा कि आने वाले महीनों और सालों में यह दोस्ती जमीन पर ठोस नतीजों के रूप में दिखेगी।

Comments

Related