भारत और चीन अपने संबंधों को सुधारने के साथ अब सुरक्षा को भी मजबूत करना चाहते हैं। इस दिशा में द्विपक्षीय वार्ता का दौर लगातार जारी है। दरअसल, हाल ही में भारत और जापान ने चीन के साथ मजबूत द्विपक्षीय सहयोग की नींव रखने योजना बनाई है। हाल ही में दोनों देशों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने का संकल्प भी लिया। वहीं अब अमेरिका में भारत के राजदूत विनय क्वात्रा ने चीन की प्रतिनिधि योंग किम से अहम वार्ता की।
इस वर्ता के बाद एक्स पर एक पोस्ट में राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने लिखा, "House Foreign GOP की पूर्वी एशिया और प्रशांत उपसमिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि योंग किम के साथ चर्चा सराहनीय कदम रहा। चर्चा के दौरान चीन के साथ भारत के संबंधों पर सही दृष्टिकोण साझा किया और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हमारी साझा प्राथमिकता वाले मुद्दों और इस क्षेत्र में साथ मिलकर काम करने के अवसरों पर भी बात की गई।"
Valued my discussion with @RepYoungKim, Chairperson of East Asia and Pacific Subcommittee of @HouseForeignGOP. Shared correct perspective of India's relationship with China. Also spoke about issues that are our shared priority in the Indo-Pacific, and the opportunities of working…
— Amb Vinay Mohan Kwatra (@AmbVMKwatra) September 12, 2025
जपान के साथ मजबूती से रिश्ता निभाएगा भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा की अगुआई में सालाना शिखर सम्मेलन के बाद जारी इस घोषणा-पत्र में एक स्वतंत्र, खुला, शांतिपूर्ण और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करने का संकल्प दोहराया गया है और पूर्वी चीन सागर एवं दक्षिण चीन सागर के मौजूदा हालात पर गंभीर चिंता जताई गई थी।
यह भी पढ़ें: किर्क हत्याकांड: FBI डायरेक्टर काश पटेल के खिलाफ जांच क्यों?
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login