ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

iPhone भारत में बने तो लगेगा 25% टैक्स: ट्रम्प की Apple को चेतावनी

ट्रम्प पहले भी Apple पर iPhone निर्माण अमेरिका लाने का दबाव बना चुके हैं।

एप्पल कंपनी को ट्रम्प की चेतावनी / Reuters

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 23 मई को टेक दिग्गज Apple को सख्त चेतावनी दी है। ट्रम्प ने कहा कि यदि Apple अमेरिका में बिकने वाले iPhone भारत या किसी अन्य देश में बनाना जारी रखती है, तो उस पर कम से कम 25% टैरिफ (आयात शुल्क) लगाया जाएगा।

Truth Social पर पोस्ट करते हुए ट्रम्प ने लिखा, “मैंने काफी पहले Apple के CEO टिम कुक को बता दिया था कि अमेरिका में बिकने वाले iPhone, अमेरिका में ही बनें — न कि भारत या किसी और देश में। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो कम से कम 25% टैरिफ Apple को चुकाना होगा।”

यह भी पढ़ें- विदेशी छात्रों पर पाबंदी के खिलाफ हार्वर्ड का ट्रम्प प्रशासन पर मुकदमा

ट्रम्प पहले भी Apple पर iPhone निर्माण अमेरिका लाने का दबाव बना चुके हैं। हाल ही में कतर दौरे के दौरान उन्होंने कहा था, “हम भारत में मैन्युफैक्चरिंग नहीं चाहते… हम चाहते हैं कि Apple अमेरिका में ही iPhone बनाए।”

Apple के CEO टिम कुक ने कुछ हफ्ते पहले कहा था कि अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर iPhone अब भारत में बनेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि चीन से आयात होने वाले कुछ हिस्सों पर 145% तक के अमेरिकी टैरिफ का प्रभाव पड़ेगा, जिससे कंपनी को इस तिमाही में करीब 900 मिलियन डॉलर का नुकसान हो सकता है।

हालांकि अभी स्मार्टफोन जैसे हाई-एंड गैजेट्स को ट्रम्प के टैरिफ से अस्थायी राहत मिली है, लेकिन Apple के कई जरूरी कंपोनेंट्स पर शुल्क लागू है।

Comments

Related