ADVERTISEMENTs

भारत से कनाडा तक: मोटा भाई शाह का सफर, पार्किंग अटेंडेंट से एयरपोर्ट मालिक तक

1960 के दशक में शाह के बड़े भाई ने कनाडा जाकर चिकित्सा में FRCS किया। उसी समय परिवार के न्यूयॉर्क ऑफिस में किसी को प्रतिनिधि के तौर पर भेजना था।

हेमंत शाह / image provided

जब हम प्रवासियों की कहानियां सुनते हैं, तो अक्सर उनका सफर एक छोटे फैसले से शुरू होता है। लेकिन कभी-कभी यह रास्ता पूरी तरह परिस्थितियों, संयोगों और परिवार या दोस्तों के सुझावों से बनता है। ऐसा ही सफर तय किया हेमंत शाह (उर्फ मोटा भाई) ने, जो मुंबई के चोपाटी इलाके में जन्मे और गम व वस्त्रों के व्यापार वाले परिवार से थे।

यह भी पढ़ें- बिहार के मनीष वर्मा व्हार्टन AI में बनें एग्जीक्यूटिव इन रेसिडेंस

शुरुआत
1960 के दशक में शाह के बड़े भाई ने कनाडा जाकर चिकित्सा में FRCS किया। उसी समय परिवार के न्यूयॉर्क ऑफिस में किसी को प्रतिनिधि के तौर पर भेजना था। जब उनके भाई नहीं जा सके, तो यह जिम्मेदारी शाह को मिली। 1972–73 में उन्होंने एयर इंडिया की टिकट लेकर न्यूयॉर्क की यात्रा की और जल्द ही विनिपेग भेजा गया, जहाँ उनके भाई पहले से रह रहे थे। वहाँ पहुँचते ही उन्हें एहसास हुआ कि मुंबई और विनिपेग की जिंदगी में कितना अंतर है।

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related