भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प / (Photo: IANS/PIB)
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को फोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों, क्षेत्रीय परिस्थितियों और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की।
बातचीत के बाद पीएम मोदी ने X पर लिखा कि राष्ट्रपति ट्रम्प से बहुत ही गर्मजोशी भरी और सार्थक बातचीत हुई। हमने द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की समीक्षा की और क्षेत्रीय व वैश्विक विकासों पर चर्चा की। भारत और अमेरिका विश्व शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए साथ काम करते रहेंगे।
दोनों नेताओं ने India–US Comprehensive Global Strategic Partnership में हुई प्रगति पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग लगातार मजबूत हुआ है।
बातचीत में क्रिटिकल टेक्नोलॉजीज, ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा और ऐसे अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर भी खास जोर रहा जो 21वीं सदी के लिए बनाए गए India–US COMPACT फ्रेमवर्क के केंद्र में हैं।
दोनों नेताओं ने साझा चुनौतियों से निपटने और आपसी हितों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम जारी रखने पर सहमति जताई।
ट्रम्प की भारत यात्रा की संभावना पर भी चर्चा
पिछले महीने ट्रम्प ने कहा था कि वे जल्द भारत आने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने PM मोदी को महान नेता और अपना मित्र बताया था। 6 नवंबर को व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि वे मेरे मित्र हैं। हम बात करते हैं। वे चाहते हैं कि मैं भारत आऊं। हम यह जल्द तय करेंगे। मैं भारत जाने वाला हूं।
उन्होंने यह भी कहा कि भारत के साथ व्यापार वार्ता बहुत अच्छी चल रही है। जब उनसे पूछा गया कि क्या यात्रा अगले वर्ष होगी ट्रम्प ने कहा था कि हो सकता है हां।
उन्होंने 2020 की भारत यात्रा को भी याद किया और कहा कि वह पीएम मोदी के साथ एक शानदार दौरा था। ट्रम्प ने यह भी दावा किया कि भारत ने रूस से तेल खरीदना काफी हद तक कम कर दिया है।
व्हाइट हाउस ने भी संबंधों पर सकारात्मक संकेत दिए
4 नवंबर को व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी कैरोलीन लेविट ने कहा था कि ट्रम्प को पीएम मोदी के प्रति बहुत सम्मान है और दोनों नेता अक्सर बातचीत करते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता पर ट्रम्प की टीम गंभीर चर्चाओं में लगी है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login