झंडे पर लाल अक्षरों में लिखा है – ओ स्त्री कल आना। / Babli Priya
कनाडा के ब्रैम्पटन में रहने वाली भारतीय मूल की बबली प्रिया इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं। वजह है कि उनका बॉलीवुड स्टाइल वाला हैलोवीन डेकोरेशन जिसने इंस्टाग्राम पर धमाल मचा दिया है।
अकाउंट @troll_canadaa_ पर शेयर की गई वीडियो में बबली प्रिया के घर के बाहर का नजारा दिखाया गया है जिसमें उन्होंने हैलोवीन और बॉलीवुड के फ्यूजन में बदल दिया है।
वीडियो में सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला हिस्सा एक लाल रंग का खड़ा कंकाल है जिसके पास हवा में लहराता सफेद झंडा लगा है। झंडे पर लाल अक्षरों में लिखा है – ओ स्त्री कल आना। बता दें कि 2018 की बॉलीवुड हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री की यह मशहूर लाइन है।
यह लाइन इंटरनेट यूजर्स को इतनी पसंद आई कि वीडियो ने 30 लाख से ज्यादा व्यूज बटोर लिए। कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि Bollywood meets Halloween! जबकि कुछ ने इसे साल का सबसे फनी और क्रिएटिव सेटअप बताया।
इस डेकोरेशन की खासियत सिर्फ कंकाल या फिल्म रेफरेंस नहीं है बल्कि कल्चरल फ्यूजन है जहां बाकी कनाडाई घरों में हैलोवीन पर कद्दू और चुड़ैलें सजाई जाती हैं वहीं बबली प्रिया ने भारतीय संस्कृति और बॉलीवुड का तड़का लगाकर इस त्योहार को एक नया ट्विस्ट दिया।
लाल चमकता कंकाल और ‘स्त्री’ प्रेरित बैनर मिलकर एक ऐसा माहौल बनाते हैं जो डरावना कम और बॉलीवुडिया ड्रामा से भरपूर ज़्यादा लगता है। एक यूजर ने तो मजाक में लिखा “It’s giving Bollywood ghost!”
इस अनोखे डेकोरेशन ने यह साबित कर दिया कि हैलोवीन जैसी पश्चिमी परंपराओं में भी भारतीय रचनात्मकता और ह्यूमर का जादू कमाल दिखा सकता है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login