समारोह के दौरान कई आयोजकों और अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया तथा मंच पर सत्कार किया गया। / Special Arrangement.
वॉशिंगटन, डीसी के लिए नियोजित परियोजना, ग्लोबल तमिलनाडु हाउस के शुभारंभ की घोषणा चेन्नई में 12वें विश्व तमिल आर्थिक सम्मेलन के भव्य सफलता समारोह में आयोजित एक समारोह के दौरान की गई।
यह घोषणा सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. वी.आर.एस. संपत और आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. राजन आर. नटराजन ने की। दोनों नेताओं ने इस पहल को अपनी तरह की पहली योजना बताया।
इस कार्यक्रम में राजनीतिक, व्यावसायिक और सामुदायिक हस्तियां एक साथ मंच पर आईं। उपस्थित लोगों में पूर्व सांसद टीकेएस एलंगोवन, वीजीपी ग्रुप ऑफ कंपनीज के अध्यक्ष डॉ. वीजीपी वी.जी. संतोषम, एसआरएम ग्रुप के चांसलर डॉ. परिवेंथर, ली रॉयल मेरिडियन के अध्यक्ष डॉ. पलानी जी. पेरियासामी, भाजपा तमिलनाडु के उपाध्यक्ष चक्रवर्ती, एनआरटी विभाग के आईएएस आयुक्त वल्लालर और चेन्नई स्थित मलेशिया उच्चायोग के उप-उच्चायुक्त सरवणकुमार शामिल थे।
समारोह के दौरान कई आयोजकों और अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया तथा मंच पर उनका सत्कार किया गया।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login