Flying electric ferry / Supplied
2026 से मालदीव आने वाले पर्यटकों को अब पुराने पेट्रोल की गंध से भरे और उछालने वाले स्पीडबोट्स पर नहीं बैठना होगा। अब मालदीव में Candela P-12 नाम की यह इलेक्ट्रिक शटल बोट आ रही है। यह दुनिया की पहली उड़ने वाली इलेक्ट्रिक शटल बोट है।
स्वीडन में बनी इस अत्याधुनिक नाव को मालदीव की कंपनी Ego Shuttle ने खरीदा है। कुल 10 Candela P-12 बोट्स का एक बेड़ा अब मालदीव के जल परिवहन को बदलने जा रहा है। यह नाव पानी की सतह से लगभग 1.5 मीटर ऊपर उड़ती है और बाकी सभी इलेक्ट्रिक नावों से तेज चलती है। इसे गेम चेंजर कहा जा रहा है क्योंकि यह लंबी दूरी तय करते हुए भी पूरी तरह इलेक्ट्रिक रहती है।इसमें दो कंप्यूटर-कंट्रोल्ड हाइड्रोफॉयल्स हैं जो इसे पानी से ऊपर उठा देते हैं। इससे पानी का प्रतिरोध कम हो जाता है और ऊर्जा की खपत 80% तक घट जाती है। यही वजह है कि यह नाव आसानी से यात्रियों को माले इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बाहरी द्वीपों तक ले जा सकेगी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login