महावाणिज्य दूत कजरी बिस्वास ने एक आवेदक को सौंपा पहला ई पासपो / CGIPerth
पर्थ में महावाणिज्य दूत कजरी बिस्वास ने भारत सरकार के नए वैश्विक पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम 2.0 (GPSP 2.0) के अंतर्गत पहला चिप-सक्षम ई-पासपोर्ट सौंपा। यह अगली पीढ़ी का ई-पासपोर्ट है, जिसमें अंतररष्ट्रीय यात्रा को आसान बनाने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
Consul General handed over the first chip-enabled e-Passport under the new Global Passport Seva Programme 2.0 (GPSP 2.0) of the Government of India. This is the next-generation e-Passport, integrating cutting-edge technology to ease international travel. pic.twitter.com/3fc1sxgpy4
— India in Perth (@CGIPerth) November 12, 2025
भारत सरकार ने हाल ही में देश में ई-पासपोर्ट की सेवा शुरू कर दी है। इससे हवाई सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी कम होने के साथ विदेश यात्रा अधिक सुरक्षित होगी। ई-पासपोर्ट में एक खास तरह की चिप होगी, जिसमें पासपोर्ट धारक की सभी जरूरी डीटेल्स होंगी। ई-पासपोर्ट दिखने में सामान्य पासोपोर्ट जैसा ही है लेकिन इसमें इलेक्ट्रॉनिक चिप लगाई गई है।
चिप में व्यक्ति का नाम, पता, उंगलियों के निशान, जन्मतिथि आदि जानकारी दर्ज होंगी। चिप होने के कारण यह पासपोर्ट सुरक्षित होगा। कोई दूसरा व्यक्ति इसमें छेड़छाड़ नहीं कर सकता है। ई-पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया काफी आसान है। इसमें आपको किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
कैसे बनवा सकते हैं अपना ई-पासपोर्ट
पुराना पासपोर्ट जिस तरह से बनवाया जाता था उसी तरह ई-पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया भी है। इसके लिए सबसे पहले आपको पासपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद फीस जमा करनी होगी और फिर अपॉइंटमेंट बुकिंग होगी।
फीस जमा करने के उपरांत आपको रसीद डाउनलोड करनी है। इसमें आवेदन संदर्भ क्रमांक और अपॉइंटमेंट की डीटेल होगी। अपॉइंटेमंट वाले दिन आपको सभी जरूरी दस्तावेजों और उनकी फोटोकॉपी को लेकर पासपोर्ट सेवा केंद्र जाना है। वहां बायोमीट्रिक प्रोसेस के बाद डॉक्यूमेंट का सत्यापन किया जाएगा।
इसके बाद पुलिस वेरिफिकेशन होगा। वेरिफिकेशन होने के बाद आपका पासपोर्ट स्पीड पोस्ट के माध्यम से आपके घर भेज दिया जाएगा। इस तरह आप आसानी से अपना पासपोर्ट बनवा सकते हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login