ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ट्रम्प ने दिया विवादित बयान, न्यू ऑरलियन्स हमले को अवैध आव्रजन से जोड़ा

ट्रम्प ने न्यू ऑरलियन्स में हुए नए साल के दिन के भीषण ट्रक हमले को अवैध आव्रजन से जोड़ते हुए एक विवादास्पद बयान दिया है। हालांकि पुलिस ने अभी तक हमलावर की पहचान या उसकी राष्ट्रीयता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प / Reuters

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने न्यू ऑरलियन्स में नए साल के दिन भीड़ पर हुए ट्रक हमले को अवैध आव्रजन से जोड़ दिया। याद रहे कि यही मुद्दा उनकी चुनावी जीत का सबसे बड़ा कारण था। 

ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'देश में घुसपैठ करने वाले अपराधी, पहले से मौजूद अपराधियों से कहीं ज्यादा खतरनाक हैं... तो ये बात सही साबित हुई।' वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने अभी तक हमलावर की पहचान या उसकी राष्ट्रीयता के बारे में कुछ नहीं बताया है। ट्रम्प ने ये भी दावा किया कि देश में 'अपराध की दर इतनी ज्यादा है जितनी पहले कभी नहीं देखी गई।' हालांकि, FBI के मुताबिक, आंकड़े बताते हैं कि पूरे देश में हिंसक अपराधों में तेजी से कमी आई है। 

 

Comments

Related