दिशा यूएसए की तरफ से द्वितीय वार्षिक दिवाली महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया जिसमें ग्रेटर ह्यूस्टन क्षेत्र में 20 हिंदू संगठनों के सामुदायिक सदस्यों समेत 500 से अधिक लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में ह्यूस्टन में भारत के महावाणिज्य दूत आदेश सुधीर, डेमोक्रेटिक एवं रिपब्लिकन पार्टियों के कई नेता, निर्वाचित अधिकारी, अंतरधार्मिक समुदाय के सदस्यों सहित 100 से अधिक गणमान्य व्यक्तियों ने भी हिस्सा लिया।
दिशा यूएसए के द्वितीय दिवाली महोत्सव में 500 से अधिक अतिथि सम्मिलित हुए।
इस दौरान अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त गायिका मैरी मिलबेन ने स्टार स्पैंगल्ड बैनर, भारत के राष्ट्रगान और हिंदी गीत 'ओम जय जगदीश हरे' पर पहली बार लाइव परफॉर्म करके दर्शकों को मोहित कर दिया। इस अनूठी प्रस्तुति पर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए और खड़े होकर मैरी का अभिवादन किया।
Performing ‘Om Jai Jagdish Hare’ live, for the first time publicly, since my 2020 commercial release! This is a song Indian households and communities across the world sing daily and especially during the Diwali season.
— Mary Millben (@MaryMillben) November 13, 2023
What a blessing to celebrate this season of Diwali with… pic.twitter.com/OLmF5h6Fx5
ह्यूस्टन के मूल निवासी और वेदांत इंस्टीट्यूट के संस्थापक जोसेफ एम्मेट ने अपने संबोधन में हिंदू शास्त्रों के सिद्धांतों और सभी के लिए उनकी उपयोगिता पर जोर दिया। दिशा यूएसए के सह-संस्थापक एवं अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने संस्था के पिछले 12 महीनों में किए गए प्रमुख अभियानों की जानकारी दी। उन्होंने समुदाय के लोगों से नागरिक जुड़ाव बढ़ाने की भी अपील की।
कुसुम शर्मा के श्री नटराज स्कूल ऑफ डांस के सहयोग से कलाकृति परफॉर्मिंग आर्ट्स के 30 से अधिक सदस्यों ने सुंदर रामलीला का मंचन किया। स्थानीय युवा पेशेवर सुप्रिया अग्रवाल और आत्मान शुक्ला ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान दिशा यूएसए ने 20 से अधिक हाई स्कूल और मिडिल स्कूल के स्वयंसेवकों को धन्यवाद दिया जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
टेक्सास स्टेट हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के प्रतिनिधि जीन वू, प्रतिनिधि सुलेमान लालानी और अमेरिकी सदन के प्रतिनिधि अल ग्रीन ने समुदाय और नागरिकों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के लिए दिशा यूएसए को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
Approaching the 20-year mark as a global singer/actress, I have dedicated my career to elevating patriotism in America and across the world. It was meaningful to recently perform the American and Indian National Anthem together, honoring two countries I deeply love.
— Mary Millben (@MaryMillben) November 15, 2023
May we… https://t.co/Y9WLN78k5o pic.twitter.com/qBsCekllnC
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login