भारत की राजधानी दिल्ली में 10 नवंबर की शाम ऐतिहासिक लाल किले के सामने हुए आतंकी विस्फोट की गूंज देश की सीमाओं को पार करते हुए पश्चिमी देशों तक जा पहुंची है। अमेरिका और कनाडा सहित कई देशों ने इस आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
एक ट्वीट में कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा- दिल्ली में लाल किले के पास हुए विनाशकारी कार विस्फोट के बारे में सुनकर मुझे गहरा सदमा लगा। मैं इस भीषण विस्फोट में मारे गए लोगों के प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और सभी घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। इस शोक की घड़ी में कनाडा दिल्ली और भारत के लोगों के साथ है।
“Canada stands with the people of Delhi and India during this time of mourning.” – Prime Minister Mark Carney. (2/2)
— Canada in India (@CanadainIndia) November 12, 2025
कार्नी से पहले अमेरिका के भारत में राजदूत सर्जियो गोर ने इस दुखद घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने नई दिल्ली में हुए भयानक विस्फोट में अपने प्रियजनों को खो दिया। हम घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।
Our thoughts and prayers are with the families of those who were lost in the terrible explosion in New Delhi last night. We wish a swift recovery to those who were injured. - Ambassador Sergio Gor
— U.S. Embassy India (@USAndIndia) November 11, 2025
राजदूत गोर का यह बयान उस समय आया है जब भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विस्फोट को एक ‘साजिश’ करार देते हुए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाने का वादा किया है।
मोदी ने भूटान यात्रा के दौरान कहा था कि मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि एजेंसियां पूरी साजिश की तह तक पहूंचेंगी। जो भी इसमें शामिल हैं, उन्हें न्याय दिलाया जाएगा। हालांकि पुलिस ने अभी तक विस्फोट के कारणों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन गृह मंत्रालय ने 11 नवंबर को घोषणा की कि मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी गई है।
भूटान के राजा ने दिल्ली विस्फोट के पीड़ितों के लिए की प्रार्थना
भूटान की राजधानी थिम्फू में आयोजित हुए कार्यक्रम में भूटान के राजा ने हजारों लोगों के साथ दिल्ली विस्फोट की घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की और पीड़ितों के लिए प्रार्थना की।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login