ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

हरित इलिनोइसः इंडो-यूएस लायंस क्लब ने दिया पर्यावरण जागरुकता का संदेश

परियोजना का उद्देश्य युवाओं को पर्यावरणीय  संबंधी विभिन्न गतिविधियों से जोड़कर उनमें जिम्मेदारी और सामुदायिक गौरव की भावना पैदा करना था।

यह कार्यक्रम संगठन की पर्यावरण सुधार एवं युवा सशक्तिकरण मुहिम को दर्शाता है। / Image provided

इंडो-यूएस लायंस क्लब ने हाल ही में इलिनोइस के स्कूलों और लेडेन हाई स्कूल के सहयोग से पर्यावरण जागरूकता अभियान का आयोजन किया। इस पहल में पूरे इलिनोइस से युवा स्वयंसेवक शामिल हुए। कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा विशेष जरूरतों वाले छात्र भी शामिल हुए और स्वच्छ, हरित समुदाय का संदेश दिया। 

परियोजना का उद्देश्य युवाओं को पर्यावरणीय  संबंधी विभिन्न गतिविधियों से जोड़कर उनमें जिम्मेदारी और सामुदायिक गौरव की भावना पैदा करना था। छात्रों को उनके हितों और क्षमताओं के आधार पर अलग अलग ग्रुप में बांटा गया था। हर टीम को पौधारोपण, सफाई, रीसाइक्लिंग और सौंदर्यीकरण जैसे विभिन्न पर्यावरणीय कार्यों की जिम्मेदारी दी गई। 

छात्रों की गतिविधियों में हरियाली बढ़ाने के लिए पौधे लगाना, सड़कों, फुटबॉल के मैदानों और स्कूल के मैदानों को साफ करना, रीसाइक्लिंग के लिए कचरे का छांटना और फिर से इस्तेमाल करने लायक बनाने में सहयोग देना, आवासीय यार्ड की सफाई के अलावा बुजुर्गों व विशेष जरूरत वाले नागरिकों को मदद करना शामिल था। 

यह कार्यक्रम शिकागो इंडो-यूएस लायंस क्लब की पर्यावरणीय नेतृत्व एवं युवा सशक्तिकरण मुहिम के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। अगला पर्यावरण जागरूकता अभियान 2025 में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं। 

शिकागो इंडो-यूएस लायंस क्लब के एक प्रतिनिधि ने कहा कि हम उन सभी छात्रों और समुदाय के सदस्यों के आभारी हैं जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। हम इस कार्यक्रम में युवाओं को शामिल करके न सिर्फ इलिनोइस को स्वच्छ बना रहे हैं बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूक नागरिकों की नई पीढ़ी भी तैयार कर रहे हैं। 
 

Comments

Related