दिल्ली के पास गुरुग्राम स्थित एयर इंडिया मुख्यालय में सोमवार को बोइंग कमर्शियल एयरप्लेन की प्रेसिडेंट स्टेफनी पोप और एयर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन के बीच अहम बैठक हुई। यह बैठक पिछले हफ्ते अहमदाबाद में हुए बोइंग 787 ड्रीमलाइनर हादसे के चार दिन बाद हुई, जिसमें 242 में से 241 लोगों की जान चली गई थी।
सूत्रों के मुताबिक, पोप के साथ बोइंग इंडिया के प्रमुख सलील गुप्ते भी मौजूद थे। इस मीटिंग में GE एयरोस्पेस के वरिष्ठ अधिकारी रसेल स्टोक्स और दक्षिण एशिया प्रमुख विक्रम राय भी शामिल हुए, क्योंकि हादसे वाले विमान में GE के इंजन लगे थे।
यह भी पढ़ें- एयर इंडिया दुर्घटना: मायूस दिल, नम आंखों के साथ शवों का इंतजार कर रहे हैं रिश्तेदार
हालांकि बैठक में क्या चर्चा हुई, इसका विवरण अभी सामने नहीं आया है। बोइंग ने बयान में कहा कि वह जांच में पूरा सहयोग कर रहा है लेकिन पोप की यात्रा पर कोई टिप्पणी नहीं की।
गौरतलब है कि एयर इंडिया के पास 33 ड्रीमलाइनर विमान हैं और उसने बोइंग से 200 से अधिक नए विमानों का ऑर्डर दिया है, जिसमें 20 ड्रीमलाइनर भी शामिल हैं। यह हादसा बोइंग की साख के लिए एक और बड़ा झटका माना जा रहा है, जो पहले से ही कई सुरक्षा और उत्पादन से जुड़ी समस्याओं से जूझ रही है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login