ग्लोबल टेक सिटीज इंडेक्स में 16वें स्थान पर है बेंगलुरु / (AI Image/IANS)
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु वैश्विक तकनीकी शहरों की रैंकिंग में 16वें स्थान पर पहुंच गया है। यह पहली बार है जब कोई भारतीय शहर विश्व के शीर्ष 30 टेक हब में शामिल हुआ है। यह जानकारी सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में दी गई।
रियल एस्टेट सलाहकार कंपनी Savills India ने बताया कि भले ही सैन फ्रांसिस्को और न्यूयॉर्क दुनिया के शीर्ष दो टेक शहर बने हुए हैं लेकिन एशियाई बाजारों में बढ़ती वैश्विक दिलचस्पी के बीच बेंगलुरु की पहचान और मजबूत हो रही है।
रिपोर्ट में कहा गया कि भारत की ‘सिलिकॉन वैली’ कहलाने वाला बेंगलुरु अपनी गहरी प्रतिभा, मजबूत टेक इकोसिस्टम और तेजी से विकसित हो रही आधारभूत संरचना के कारण दुनिया का एक उभरता हुआ प्रमुख तकनीकी केंद्र बनता जा रहा है।
Savills India के रिसर्च और कंसल्टिंग निदेशक अरविंद नंदन ने कहा कि जिन शहरों में व्यवसाय के अवसर, सांस्कृतिक जीवन और कुशल कार्यबल का संतुलन होता है वे टेक नवाचार के केंद्र बनते हैं। बेंगलुरु की व्यापक टैलेंट बेस और विकसित होता इंफ्रास्ट्रक्चर इसे वैश्विक टेक परिदृश्य में और ऊपर ले जा सकता है।
रिपोर्ट में बताया गया कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र के सिंगापुर और सियोल जैसे शहर भी इंडेक्स में ऊपर आए हैं। इसके पीछे मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर, कारोबारी-अनुकूल नीतियां और AI, सेमीकंडक्टर तथा बायोटेक जैसे क्षेत्रों का विस्तार है।
रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरु में रियल एस्टेट डेवलपर्स, निवेशकों और कॉरपोरेट्स के लिए AI और उभरती तकनीकों से हो रहा बदलाव प्रीमियम ऑफिस स्पेस और तकनीक-कुशल कार्यबल के लिए आवास की मांग को और बढ़ा रहा है।
बेंगलुरु की बढ़ती ऑफिस स्पेस जरूरत, सांस्कृतिक ऊर्जा और सक्रिय जीवनशैली वैश्विक टेक कंपनियों को भारत की ओर आकर्षित कर रही है।
बता दें कि यह द्विवार्षिक इंडेक्स दुनिया के 100 शहरों का मूल्यांकन करता है जिसमें व्यापार वातावरण, प्रतिभा उपलब्धता, तकनीकी क्षमता और जीवन गुणवत्ता शामिल होती है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login