ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

एलेक्स जोन्स का विवादित बयान-H-1B सिस्टम ‘माफिया’, भारत के खास रीजन का दबदबा

जोन्स ने कहा कि 10 में से 7 H-1B वीजा भारत के एक ही रीजन से आते हैं, जो उनके अनुसार इस पूरे सिस्टम पर संगठित नियंत्रण जैसा है।

एलेक्स जोन्स / image provided

अमेरिकी रेडियो कमेंटेटर एलेक्स जोन्स ने H-1B वीजा कार्यक्रम पर विवादित बयान देते हुए दावा किया है कि यह सिस्टम 'एक माफिया' की तरह संचालित हो रहा है और इस पर भारत के एक ही क्षेत्र का कब्जा है। एक वीडियो में दिए गए उनके बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, खासकर ऐसे समय में जब अमेरिका में विदेशी वर्क वीजा को लेकर बहस तेज है।

जोन्स ने कहा कि 10 में से 7 H-1B वीजा भारत के एक ही रीजन से आते हैं, जो उनके अनुसार इस पूरे सिस्टम पर संगठित नियंत्रण जैसा है। उन्होंने दावा किया कि पिछले चार सालों में उन्होंने 'भारतीयों को हर सेक्टर में कब्जा करते' देखा है। उनके मुताबिक, 'भारतीय हर जगह हैं—ऑफिसों से लेकर रेस्टोरेंट्स तक।'

यह भी पढ़ें- जापान में भारतीय तकनीकी विशेषज्ञ के वेतन पर छिड़ी ऑनलाइन बहस

जोन्स ने बार-बार यह कहते हुए खुद को बचाने की कोशिश की कि वह 'भारतीयों से नफरत नहीं करते,' बल्कि उन्हें 'स्मार्ट' और 'नियमों का पालन करने वाला' बताते हैं। लेकिन इसी बीच उन्होंने भारतीयों की 'बहुत ज्यादा उपस्थिति' को अमेरिका की वर्कफ़ोर्स के लिए 'असंतुलन' बताया।

 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related