लेखक स्कॉट मिलर और उनकी किताब / image provided
अमेरिका के जाने-माने पत्रकार और लेखक स्कॉट मिलर ने अपनी नई किताब ‘लेट माई कंट्री अवेक’ (Let My Country Awake) में भारत के गदर आंदोलन (Ghadar Movement) की अनसुनी कहानी को जीवंत किया है। यह किताब उस क्रांतिकारी दौर की कहानी बताती है जब भारत की आज़ादी की लड़ाई का शंखनाद देश से हजारों मील दूर, अमेरिका के पश्चिमी तट से हुआ था। उनसे बातचीत के कुछ खास अंश।
अमेरिका से शुरू हुई आजादी की जंग
गदर आंदोलन की शुरुआत 1910 के दशक में अमेरिका और कनाडा में रहने वाले भारतीय प्रवासियों ज्यादातर सिख मजदूरों और छात्रों ने की थी। इन लोगों ने ब्रिटिश राज के खिलाफ हथियार उठाने और भारत में क्रांति की आग भड़काने का संकल्प लिया। स्कॉट मिलर बताते हैं कि यह आंदोलन भारत में गांधी जी के नेतृत्व से पहले ब्रिटिश शासन के खिलाफ सबसे बड़ा संगठित प्रयास था।
यह भी पढ़ें- भारत मार्च 2026 तक 30000 करोड़ के रक्षा निर्यात लक्ष्य की ओर: राजनाथ सिंह
इस आंदोलन की ताकत थी एक गुप्त अख़बार, हथियारों की तस्करी, और दुनिया भर में फैले क्रांतिकारियों का नेटवर्क। हालांकि ब्रिटिश खुफिया एजेंसियों और अमेरिकी जांच एजेंसियों के सहयोग से यह आंदोलन बाद में दबा दिया गया, लेकिन इसकी गूंज इतिहास में अमर हो गई।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login