एआर रहमान / IANS
ऑस्कर और ग्रैमी पुरस्कार विजेता संगीतकार एआर रहमान अब हॉलीवुड के मशहूर निर्देशक माइकल बे के साथ काम करने जा रहे हैं। इस सहयोग को लेकर रहमान ने कहा है कि जब सिनेमा की अलग-अलग दुनिया एक साथ आती हैं, तो संगीत के लिए एक बेहद खूबसूरत जगह बनती है।
माइकल बे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड के साथ अपने नए प्रोजेक्ट के जरिए कदम रख रहे हैं। इस फिल्म का संगीत ए आर रहमान तैयार करेंगे। यह माइकल बे का किसी भारतीय फिल्म और भारतीय स्टूडियो के साथ पहला क्रिएटिव सहयोग है।
माइकल बे ‘आर्मगेडन’, ‘ट्रांसफॉर्मर्स’ फ्रेंचाइजी और ‘ए क्वाइट प्लेस’ जैसी बड़ी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने आधुनिक एक्शन सिनेमा को एक अलग पहचान दी है। इस नए प्रोजेक्ट की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर साझा की।
इस सहयोग पर बात करते हुए एआर रहमान ने कहा कि जब सिनेमा की अलग दुनिया एक साथ आती हैं, तो संगीत के लिए एक सुंदर जगह खुलती है। मेरे लिए संगीत बनाना फिल्म की आत्मा को खोजने जैसा है। मैं कोशिश करता हूं कि संगीत उन भावनाओं को भी बोले जो शब्दों में नहीं कही जातीं।
इस एक्शन से भरपूर फिल्म का निर्देशन एंथनी डी’सूजा करेंगे।
माइकल बे ने कहा कि यह हॉलीवुड के एक्शन स्टाइल को भारतीय कहानियों की भावना के साथ जोड़ने का रोमांचक मौका है। रहमान, विनोद और टोनी के साथ काम करके हम एक नया सिनेमाई अनुभव बना सकते हैं जिसमें ताकत, लय और शानदार दृश्य होंगे।
भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर विनोद भानुशाली ने कहा कि सिनेमा वैश्विक है और कहानियां सार्वभौमिक होती हैं। माइकल बे की ऊर्जा और एआर रहमान की संगीतात्मक दुनिया का मिलना किसी सपने के पूरा होने जैसा है। हमें उम्मीद है कि एक भारतीय कहानी वैश्विक मंच पर अपनी आवाज पाएगी। फिलहाल यह फिल्म शुरुआती चरण में है। जैसे-जैसे प्रोजेक्ट आगे बढ़ेगा, उससे जुड़ी और जानकारी सामने आएगी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login