ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

अमेरिका के इस चर्चित लेट नाइट टीवी शो में दिखेगा पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ का जलवा

दिलजीत के फैन्स पूरी दुनिया में मौजूद हैं। सिर्फ पंजाबी ही नहीं, हिंदीभाषी लोगों के बीच भी वह खासे लोकप्रिय हैं। दोसांझ की लेटेस्ट फिल्म जट्ट एंड जूलियट-3 का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है।

दिलजीत दोसांझ लोकप्रिय लेट-नाइट टॉक शो 'द टुनाइट शो विद जिमी फैलन' में नजर आने वाले हैं। /

प्रख्यात पंजाबी एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ अमेरिका के लोकप्रिय लेट-नाइट टॉक शो 'द टुनाइट शो विद जिमी फैलन' में नजर आने वाले हैं। शो में उनकी एंट्री पंजाबी संगीत व सिनेमा की बढ़ती लोकप्रियता और वैश्विक प्रभाव को दर्शाती है।

दिलजीत एनबीसी पर प्रसारित होने वाले इस शो के 17 जून वाले एपिसोड में नजर आएंगे। दिलजीत ने जैसे ही अपने इंस्टाग्राम पर यह खबर शेयर की, प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। बॉलीवुड से एक्ट्रेस करीना कपूर खान,अनिल कपूर और नेहा धूपिया आदि ने भी कमेंट करके रिएक्शन दिया। 

दिलजीत प्रतिष्ठित कोचेला म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्म करने वाले पहले पंजाबी गायक बनकर पहले ही इतिहास रच चुके हैं। इस साल की शुरुआत में उन्होंने वैंकूवर के बीसी प्लेस स्टेडियम में परफॉर्म किया था, जिसमें 54,000 से अधिक प्रशंसकों की भीड़ उमड़ी थी। 

दिलजीत के फैन्स पूरी दुनिया में मौजूद हैं। सिर्फ पंजाबी ही नहीं, हिंदीभाषी लोगों के बीच भी वह खासे लोकप्रिय हैं। दोसांझ की लेटेस्ट फिल्म जट्ट एंड जूलियट-3 का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। इसे लेकर पंजाबी मूल के लोगों में काफी उत्साह देखा गया है।

बता दें कि एनबीसी पर प्रसारित जिमी फॉलन अभिनीत द टुनाइट शो चैनल पर लंबे समय से चल रहे टुनाइट शो फ्रैंचाइज़ी का सातवां अवतार है। फॉलन इसके छठे मेजबान हैं। इस शो में सेलिब्रिटी इंटरव्यू, म्यूजिकल परफॉर्मेंस और कॉमेडी का मिश्रण रहता है, जो इसे अमेरिका का प्रमुख लेट नाइट टीवी शो बनाता है।

Comments

Related