ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

मराठी फिल्म ‘दशावतार’ ऑस्कर की रेस में शामिल, क्षेत्रीय सिनेमा के लिए ऐतिहासिक पल

फिल्म के लेखक-निर्देशक सुबोध खानोलकर ने कहा कि किसी मराठी भाषा की फिल्म का इस स्तर तक पहुंचना बेहद दुर्लभ सम्मान है। उन्होंने इसे मराठी सिनेमा के लिए गर्व का पल बताया।

फिल्म का पोस्टर / Instagram (Zee Studios)

मराठी फीचर फिल्म ‘दशावतार’ को 98वें अकादमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर) की कंटेंशन लिस्ट में शामिल किया गया है। यह उपलब्धि क्षेत्रीय भारतीय सिनेमा, खासकर मराठी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक अहम और ऐतिहासिक क्षण मानी जा रही है। फिल्म का चयन मेन कॉम्पिटिशन की ओपन फिल्म कैटेगरी में हुआ है।

फिल्म के लेखक-निर्देशक सुबोध खानोलकर ने कहा कि किसी मराठी भाषा की फिल्म का इस स्तर तक पहुंचना बेहद दुर्लभ सम्मान है। उन्होंने इसे मराठी सिनेमा के लिए गर्व का पल बताया।

ऑस्कर की यह कंटेंशन लिस्ट दुनिया भर से आई 2,000 से अधिक फिल्मों में से तैयार की गई है, जिसमें से केवल करीब 150 से 250 फिल्मों को ही इस चरण तक पहुंचने का मौका मिलता है। इस सूची में शामिल फिल्मों को आगे अकादमी सदस्यों द्वारा अतिरिक्त स्क्रीनिंग और वोटिंग राउंड से गुजरना होता है।

यह भी पढ़ें- आईसीसी रैंकिंग: दीप्ति को पछाड़कर सदरलैंड बनीं टी20 फॉर्मेट की 'नंबर-1' महिला गेंदबाज

‘दशावतार’ में दमदार कलाकारों की टोली नजर आती है, जिसमें दिलीप प्रभावळकर, महेश मांजरेकर, भरत जाधव, सिद्धार्थ मेनन, प्रियदर्शनी इंदलकर, विजय केंकरे, रवि काले, अभिनय बेर्डे, सुनील तवाड़े, आरती वडगबाळकर और लोकेश मित्तल शामिल हैं।

 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related