भारतीय फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने दुनिया भर में धमाल मचा दिया है। इस फिल्म ने उत्तरी अमेरिका में भी रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया है।
प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की अदाकारी से सजी ये साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपये का कलेक्शन हासिल चुकी है। फिल्म की परफॉर्मेंस ऐसी ही बनी रही तो ये कई हॉलीवुड फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म ने उत्तरी अमेरिका में सबसे तेजी से 14 मिलियन डॉलर की कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसने रणबीर कपूर की 'एनिमल' (15 मिलियन डॉलर), जूनियर एनटीआर और राम चरण की 'आरआरआर' ( 15.15 मिलियन डॉलर) और शाहरुख खान की 'जवान' (15.23 मिलियन डॉलर) जैसी प्रमुख भारतीय फिल्मों को पछाड़ दिया है।
दावा किया जा रहा है कि अगर ये फिल्म इस हफ्ते तक अपनी रफ्तार बनाए रखती है और हॉलीवुड 'डेस्पिकेबल मी 4', 'इनसाइड आउट 2' और 'ए क्वाइट प्लेस: डे वन' जैसी फिल्मों को पछाड़कर अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का ताज अपने नाम कर सकती है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वालों में दंगल सबसे ऊपर है। इसने 2070 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसके बाद बाहुबली-2 (1788 करोड़), आरआरआर (1230 करोड़), केजीएफ (1215 करोड़) और जवान (1160 करोड़ रुपये) जैसी फिल्में हैं।
With the world ABLAZE behind him…..#Prabhas STANDS
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login