ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

डलास में इंडिक फिल्म उत्सव का समापन, पॉजिटिव सिनेमा को नई उड़ान

डलास के गैलेक्सी थिएटर ग्रैंडस्केप में आयोजित इंडिक फिल्म उत्सव 2025 का समापन हो गया है।

इंडिक फिल्म उत्सव का पोस्टर / Caste Gate via X

डलास के गैलेक्सी थिएटर ग्रैंडस्केप में आयोजित इंडिक फिल्म उत्सव 2025 का समापन हो गया है। सेंटर फॉर इंडिक फिल्म्स द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय उत्सव ने “पॉजिटिव सिनेमा” के माध्यम से ऐसी फिल्मों को मंच दिया जो जीवन, करुणा और मानवीय गरिमा का उत्सव मनाती हैं। यह उत्सव पांच साल बाद पहली बार थिएटर में आयोजित हुआ, इससे पहले यह ऑनलाइन माध्यम पर होता रहा था।

फेस्टिवल डायरेक्टर डांजी ठोटापल्ली ने कहा, इंडिक फिल्म उत्सव सिर्फ एक फिल्म फेस्टिवल नहीं, बल्कि एक ऐसा आंदोलन है जो जीवन और मानवीय मूल्यों को सम्मानित करने वाली कहानियों का उत्सव है। प्रत्येक फिल्म साहस, करुणा और रचनात्मकता की मिसाल है।

यह भी पढ़ें- रियल एस्टेट अरबपति की चेतावनी- न्यूयॉर्क को मुम्बई बना देंगे ममदानी!

जूरी अवॉर्ड्स
सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म: Jaar — निर्देशक फुर्बा शेरिंग लामा

सर्वश्रेष्ठ डॉक्युमेंट्री: Caste Gate – The Untold Story — निर्देशक विक्रम मिश्रा

सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फिल्म: Bhamakalapam — निर्देशक लिखिता कृष्णा

सर्वश्रेष्ठ अल्ट्रा शॉर्ट फिल्म: Geetha — निर्देशक आशिक शेख

स्पेशल जूरी मेंशन (फीचर): 87 Rupees Ink Pen — निर्देशक रवि निंबालकर

ऑडियंस चॉइस अवॉर्ड्स
सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म: Ahana – The Light Within — निर्देशक प्रमिता भौमिक

सर्वश्रेष्ठ डॉक्युमेंट्री: Devi – A Woven History — निर्देशक मनस होलकर

सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फिल्म: Cowboys and Hindus — निर्देशक तेजल देसाई

सर्वश्रेष्ठ अल्ट्रा शॉर्ट फिल्म: Gratitude — निर्देशक राम कोमंडुरी

फेस्टिवल की खास बातें
उत्सव की ओपनिंग फिल्म “American Warrior” रही, जिसके मुख्य अभिनेता विश अय्यर तीनों दिन मौजूद रहे। वहीं समापन फिल्म “6A Akash Ganga” रही, जिसके निर्देशक निर्मल चंदर ने दर्शकों के साथ सवाल-जवाब सत्र में हिस्सा लिया।

जूरी बोर्ड में गौरी शर्मा (चेयर, डलास म्यूज़ियम ऑफ आर्ट), राज रचकोंडा (डलास स्थित फिल्ममेकर) और क्षितिज राय (प्राच्यम के सह-संस्थापक, वाराणसी) शामिल रहे। 

फिल्मों के माध्यम से इंडिक विचारों का वैश्विक प्रसार
सेंटर फॉर इंडिक फिल्म्स और INDICA (Indian Knowledge Systems) द्वारा आयोजित यह उत्सव पिछले पांच वर्षों में 300 से अधिक इंडिक थीम वाली फिल्मों को प्रदर्शित कर चुका है।

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video