ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

BBC, वर्किंग टाइटल की खास सिरीज, 'A Passage to India' पर होगी आधारित

बीबीसी और वर्किंग टाइटल भारत को लेकर एक खास वेब सिरीज पर काम कर रहा है, जो ईएम फोर्स्टर की पुस्तक 'ए पैसेज टू इंडिया' पर आधारित है।

ए पैसेज टू इंडिया पुस्तक / Online Public Access Catalogue, CUTN website

बीबीसी और वर्किंग टाइटल की नई वेब सिरीज के लेखक व निर्देशक रिची मेहता हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यह रूपांतरण पांच-भाग की सीरीज के रूप में होगा। हाल ही में वर्किंग टाइटल के कार्यकारी सुरियन फ्लेचर-जोन्स ने एसएक्सएसडब्ल्यू लंदन पैनल में इसका जिक्र किया था।  बीबीसी और वर्किंग टाइटल के प्रोडक्शन हाउस इस सीरीज के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।

हाल ही में वर्किंग टाइटल के कार्यकारी सुरियन फ्लेचर-जोन्स ने SXW लंदन के पैनल पर इसका जिक्र किया। डेडलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, निशा पार्टी इस फिल्म का निर्माण कर रही हैं और उनकी पार्टी प्रोडक्शंस में भागीदार है। 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related