सिएटल के बेल हार्बर कॉन्फ्रेंस सेंटर में भारत का 76वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। / Courtesy Photo
            
                      
               
             
            वॉशिंगटन स्टेट सीनेट ने 26 जनवरी को भारत के 76वें गणतंत्र दिवस पर एक खास प्रस्ताव (सीनेट रेजोल्यूशन 8604) पारित कर भारत-अमेरिका की मजबूत दोस्ती का जश्न मनाया। ये रेजोल्यूशन स्टेट सीनेटर मानका ढींगरा ने पेश किया। सीनेटर वंदना स्लैटर ने इसका सपोर्ट किया। इसमें भारत और अमेरिका के लोगों की पुरानी दोस्ती का जश्न मनाया गया। साथ ही गणतंत्र दिवस के महत्व को भी याद किया गया, क्योंकि ये भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और कामयाबियों का प्रतीक है।
26 जनवरी को सिएटल के बेल हार्बर कॉन्फ्रेंस सेंटर में भारत का 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस इवेंट में 500 से अधिक लोग शामिल हुए। वॉशिंगटन स्टेट के गवर्नर बॉब फर्ग्यूसन और माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्य नडेला चीफ गेस्ट थे।
 सीनेट रेजोल्यूशन 8604 भारत के 76वें गणतंत्र दिवस और भारत-अमेरिका की मज़बूत दोस्ती का जश्न मनाता है। / Courtesy Photoगवर्नर फर्ग्यूसन ने अपने भाषण में इंडियन-अमेरिकन कम्युनिटी की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय समाज का योगदान सिर्फ भारत के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए बहुत बड़ा है। उन्होंने वॉशिंगटन स्टेट और भारत के बीच रिश्ते और मजबूत करने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने ये भी कहा कि गवर्नर रहते हुए वो सिएटल में मौजूद इंडियन कौंसुलेट जनरल के साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखने की कोशिश करेंगे। अपने अनुभवों को याद करते हुए नडेला ने भारत और अमेरिका के बीच मजबूत रिश्तों की बात की। उन्होंने कहा, 'ये दोनों देशों (भारत और अमेरिका) के बीच मजबूत बंधन का ही नतीजा है।'
नाडेला ने दोनों देशों के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि कैसे टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, सरकारी कामकाज और छोटे कारोबारों की उत्पादकता जैसे अहम क्षेत्रों को बेहतर बनाने के लिए किया जा सकता है। नाडेला ने कहा, 'ध्यान इस बात पर होना चाहिए कि कैसे टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, सरकारी कामकाज की दक्षता, प्रतिस्पर्धा और छोटे व्यवसायों की उत्पादकता को बढ़ाया जा सकता है।'
भारत के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में भारत के महावाणिज्य दूत का स्वागत भाषण। /  Courtesy Photo                  
                    
                     
                    इस जश्न में पहली बार कई अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य भी शामिल हुए। इनमें रिप्रेजेंटेटिव सुजैन डेलबेने, रिप्रेजेंटेटिव एडम स्मिथ, रिप्रेजेंटेटिव माइकल बामगार्टनर और रिप्रेजेंटेटिव किम श्राएर शामिल थे। उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के तौर पर भारत की उपलब्धियों की तारीफ की और देश की तरक्की की सराहना की।
कार्यक्रम का समापन 'नाट्यम' नाम के एक बेहतरीन नृत्य प्रदर्शन से हुआ /  Courtesy Photoइस इवेंट में और भी कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। जैसे, वाशिंगटन स्टेट के अटॉर्नी जनरल निक ब्राउन, सेक्रेटरी ऑफ स्टेट स्टीव हॉब्स, सिएटल, बेल्लव्यू और टाकोमा जैसे शहरों के मेयर और कई वॉशिंगटन स्टेट सीनेटर और रिप्रेजेंटेटिव हैं। किंग काउंटी और बेल्लव्यू सिटी काउंसिल के चुने हुए अधिकारियों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
एक खास आकर्षण रहा 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' (ODOP) पहल था। इसमें भारत के हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के अनोखे सांस्कृतिक उत्पाद दिखाए गए। इसके अलावा, 'इंडिया थ्रू टिमज आईज' नाम की एक फोटो प्रदर्शनी भी थी। ये तस्वीरें फोटोग्राफर टिम डर्कन द्वारा सितंबर 2024 में भारत की यात्रा के दौरान खींची गईं हैं। भारत के सबसे ज्यादा मशहूर पर्यटन स्थलों की बेहतरीन तस्वीरें प्रदर्शित की गई थीं। कार्यक्रम का समापन 'नाट्यम' नाम के एक बेहतरीन नृत्य प्रदर्शन से हुआ, जिसमें भारत के विभिन्न हिस्सों के पारंपरिक नृत्य शामिल थे।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login