ADVERTISEMENTs

अमेरिका में देशभक्ति की धूम, हर्षोल्लास से मनाया भारतीय गणतंत्र दिवस

इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा व्यवसाय, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, कला, खेल एवं सार्वजनिक सेवा जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले नागरिकों को सम्मानित किया गया। 

न्यूयॉर्क के महावाणिज्य दूत बिनया श्रीकांत प्रधान ने समुदाय के सदस्यों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया / Photo #X/@IndiainNewYork

भारत का 76वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को अमेरिका में भी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान देश की विरासत और लोकतांत्रिक मूल्यों का सम्मान करने के लिए बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी इकट्ठा हुए। 

न्यूयॉर्क में भारतीय महावाणिज्य दूतावास की तरफ से आयोजित समारोह में भारतीय डायस्पोरा के 300 से अधिक सदस्यों और भारत के मित्रों ने हिस्सा लिया। देशभक्ति के उत्साह से भरे इस कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकों, सामुदायिक नेताओं और सांस्कृतिक कलाकारों ने शामिल होकर देश का मान बढ़ाया।

न्यूयॉर्क के महावाणिज्य दूत बिनया श्रीकांत प्रधान ने समुदाय के सदस्यों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा व्यवसाय, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, कला, खेल एवं सार्वजनिक सेवा जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले नागरिकों को सम्मानित किया गया। 

सम्मानित किए गए लोगों में न्यू हैम्पशायर हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के सदस्य मनोज चौरसिया, न्यूयॉर्क स्टेट यूनिफाइड कोर्ट सिस्टम के जज न्यायाधीश क्रिस सिंह, न्यूयॉर्क सिटी सिविल कोर्ट में न्यायाधीश रेना मलिक, मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के क्यूरेटर  जॉन गाय शामिल थे। 

इनके अलावा बैटरी डांस कंपनी के संस्थापक जोनाथन हॉलैंडर, न्यू जर्सी के भारतीय विरासत व सांस्कृतिक संगठन के डॉ. अशोक चौधरी, मल्लखंब एसोसिएशन ऑफ यूएसए के मंगेश कामत, सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर अभिमन्यु मिश्रा को भी सम्मानित किया गया। 

अटॉर्नी सबीना ढिल्लों, हेलोन टेक्नोलॉजीज के सह-संस्थापक राज लुल्ला व नमिन शाह, जैम्प के सह-संस्थापक सीईओ रोहित भडांगे, जनरल बायोलॉजिकल के सीईओ अभिनव गोदावर्ती और ऑस्मोसिस फाइनेंस के सह-संस्थापक सनी अग्रवाल को भी इस अवसर पर पुरस्कृत किया गया।

वही, शिकागो में आयोजित समारोह में महावाणिज्य दूत सोमनाथ घोष ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और भारत के राष्ट्रपति का संदेश साझा किया। इस दौरान भारतीय समुदाय के सदस्यों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। महावाणिज्य दूत ने भारत को जानिये क्विज 2024 के शीर्ष स्कोरर को सम्मानित किया।

वाशिंगटन डीसी में भारत के राजदूत विनय क्वात्रा ने इंडिया हाउस में समारोह का नेतृत्व किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी उपस्थित थे। इंडिया हाउस में राष्ट्र के नाम राष्ट्रपति का संबोधन भी प्रसारित किया गया। 

ह्यूस्टन में इंडिया कल्चर सेंटर (आईसीसी) की तरफ से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह भारतीय अमेरिकी समुदाय का संगठन है। कॉन्सल प्रशांत सोना ने भारतीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर समारोह में महावाणिज्य दूत का प्रतिनिधित्व किया।

अटलांटा में महावाणिज्य दूत रमेश बाबू लक्ष्मणन और वाणिज्य दूतावास के कर्मचारियों ने स्थानीय भारतीय समुदाय और भारत के मित्रों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर विकास अच्युतरमैया और उनकी टीम ने मंत्रमुग्ध कर देने वाली जल तरंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related