ADVERTISEMENTs

Unshackled Conference 2025: समिट में आव्रजन पर मुख्य चर्चा

इस बार अनशैकल्ड समिट में 40 प्रमुख वक्ताओं ने प्रवासी समुदाय के हितों के साथ यूएस की आव्रजन नीति पर चर्चा की।

अनशैकल्ड सम्मेलन 2025 /

अनशैकल्ड वार्षिक समिट में भी इस बार इमिग्रेशन पर केंद्रित रहा। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में 2,000 से अधिक हाई स्किल्ड अप्रवासी और व्यक्तिगत रूप से 20,000 से अधिक यानी कुल मिलाकर 22000 से अधिक लोग ऑनलाइन जुड़े। कार्यक्रम के दौरान आव्रजन नीति चर्चा के केंद्र रही। समिट में कुल 40 वक्ताओं ने स्पीच दिए। जिनमें आव्रजन वकील, स्टार्टअप संस्थापक, शोधकर्ता और कॉर्पोरेट पेशेवर शामिल रहे। 

हर वर्ष अनशैकल्ड वेंचर्स द्वारा दो दिवसीय अनशैकल्ड वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। जिसमें अप्रवासियों की सुरक्षा, शिक्षा और स्वास्थ्य समेत कई मुद्दे शामिल होते हैं। इस बार समिट आव्रजन, उद्यमिता और करियर विकास पर केंद्रित रहा। जिसमें EB-1A, EB-2 NIW, O-1 और EB-5 वीजा विकल्पों, स्टार्टअप फंडिंग और पेशेवर नेटवर्क बनाने की रणनीतियों पर जानकारी दी गई। 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video