संदीप पटेल और शांति राजगोपालन / Santa Clara County District Attorney’s Office
सांता क्लारा काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी कार्यालय ने एक सार्वजनिक घोषणा की है। जिसमें हिंदू-अमेरिकी त्यौहार के मौसम के दौरान सतर्कता बरतने का आग्रह किया। एक वीडियो संदेश में हिंदू समुदाय को निशाना बनाकर की गई पिछली आपराधिक घटनाओं को याद करते हुए विशेष सतर्कता बरतने का आग्रह किया गया।
वीडियो संदेश में अभियोजक संदीप पटेल और शांति राजगोपालन ने त्यौहारों की सीजन में किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी होने पर टॉल फ्री नंबर 911 पर जानकारी देने की अपील की।
डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी जेफ रोसेन ने इसको लेकर एक बयान जारी किया। जिसमे उन्होंने कहा, "मेरा कार्यालय हिंदू समुदाय पर हमला करने या उसे निशाना बनाने वालों पर मुकदमा चलाएगा और उन्हें जवाबदेह ठहराएगा। हम आपके साथ हैं। मैं आपके लिए प्रकाश, हंसी और प्रेम से भरे सुरक्षित त्योहारों की कामना करता हूं।"
बता दें की काउंटी में शांति को लेकर यह अपील हाल के वर्षों में बे एरिया में हिंदू-अमेरिकियों के खिलाफ अपराधों से जुड़े कई मामलों के बाद आई है। पिछले वर्ष हुए हिंदुओं पर हमले की बात करें तो साल 2022 में एक व्यक्ति को घृणा अपराधों का दोषी ठहराया गया था। इसको लेकर हिंसक घटना में करीब 14 दक्षिण एशियाई महिलाओं पर हमला किया गया था। इस दौरान उनके गहने भी छीन लिए गए थे।
वहीं, वर्ष 2024 में एक व्यक्ति पर हिंदू मंदिरों में सेंध लगाने का आरोप लगाया था, जिसमें सनीवेल के एक मंदिर में हुई तीन घटनाएं भी शामिल थीं। दान पेटी और मंदिर से करीब 40,000 डॉलर की चोरी की गई थी।
डेटा की बात करें तो कैलिफोर्निया न्याय विभाग ने हिंदू विरोधी घृणा अपराधों में वृद्धि दर्ज की है, जो 2023 में सात मामलों से बढ़कर 2024 में दस हो गए हैं।
बता दें कि न्याय विभाग कार्यालय ने कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (PSA) सामुदायिक विश्वास को मजबूत करने, मंदिरों और समारोहों में सुरक्षा उपायों के लिए जिम्मेदारी है। ऐसे में संगठनों ने त्यौहारों के सीजन में विभाग की ओर से भी शांति और सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है।
यह भी पढ़ें: कंसास में चौथा नेशनल वार्षिक गतका रिफ्रेशर कोर्स आयोजित
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login