ADVERTISEMENTs

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ गायिका मैरी मिलबेन ने जताई चिंता

मिलबेन ने X पर लिखा, 'बांग्लादेश में हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी, चरमपंथियों द्वारा हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे हमलों पर दुनिया के नेताओं को तुरंत ध्यान देना चाहिए।' 

अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन ने सोशल मीडिया पर बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों पर गहरी चिंता जाहिर की है।  / X/@MaryMillben

अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन ने सोशल मीडिया पर बांग्लादेश में बढ़ते कट्टरवाद और हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों पर अपनी गहरी चिंता जाहिर की है। 26 नवंबर को एक्स पर शेयर किए गए एक पोस्ट में मिलबेन ने हाल ही में एक जाने-माने हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी की निंदा की और बांग्लादेश में चरमपंथियों द्वारा हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समूहों के खिलाफ बढ़ती हिंसा पर रोशनी डाली।

मिलबेन ने लिखा, 'चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी और बांग्लादेश में चरमपंथियों द्वारा हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे हमलों पर दुनिया के नेताओं को तुरंत ध्यान देना चाहिए।' उन्होंने इस स्थिति पर तुरंत अंतरराष्ट्रीय ध्यान देने का आग्रह किया। 

धार्मिक स्वतंत्रता की पुरजोर हिमायती रहीं मिलबेन ने इस बात पर जोर दिया कि हर व्यक्ति को, उसकी पृष्ठभूमि चाहे जो भी हो, अपने धर्म का सुरक्षित तरीके से पालन करने का अधिकार है। और इसकी हिफाजत जरूरी है।

बांग्लादेश के एक प्रमुख हिंदू साधु और बांग्लादेश सनातनी जागरण मंच के प्रवक्ता चिन्मय कृष्ण दास को 25 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया गया था। देश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर हमलों को लेकर तनाव बढ़ रहा है और इसी बीच ये गिरफ्तारी की गई है। ये गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब बांग्लादेश में चरमपंथी गुट, इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (ISKCON) पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं। इस संस्था की इस इलाके में काफी मौजूदगी है। 

Comments

Related