कबीर और परीसा सिंह / image provided
न्यूयॉर्क के एक अस्पताल के नवजात गहन देखभाल कक्ष (NICU) में अब बच्चों के लिए एक नई किताबों की अलमारी लगी है, जिसमें 350 से ज्यादा किताबें हैं। यह अलमारी अस्पताल के कर्मचारियों ने नहीं, बल्कि 15 साल के कबीर और 11 साल की उनकी बहन परीसा ने लगाई है।
यह भी पढ़ें- नेब्रास्का यूनिवर्सिटी ने बायरारेड्डी साइंटिस्ट को घोषित किया पुरस्कार विजेता
कबीर और परीसा ने Caring Connections USA, Inc. नाम की संस्था बनाई है, जिसका मकसद गंभीर स्थिति में पड़े बच्चों और उनके परिवारों की मदद करना है। कबीर कहते हैं, हम चाहते हैं कि ये पढ़ाई के कोने परिवारों को खुशी दें और बच्चों को देखभाल का एहसास हो।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login