Americans4Hindus / Americans4Hindus (americans4hindus.org/)
अमेरिका में हिंदू अमेरिकनों को राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने वाला स्वतंत्र, गैर-पक्षपाती संगठन Americans4Hindus (A4H) ने 21 दिसंबर को एक वर्चुअल मीट एंड ग्रीट सेशन आयोजित किया। इस सेशन में न्यूयॉर्क राज्य की अटॉर्नी जनरल पद की रिपब्लिकन उम्मीदवार सरीथा कोमातिरेड्डी को पूर्ण समर्थन (एंडोर्समेंट) देने की घोषणा की गई। सरीथा भारतीय मूल की प्रमुख अमेरिकन हिंदू नेता हैं, जो पूर्व फेडरल प्रॉसिक्यूटर हैं और हार्वर्ड तथा कोलंबिया यूनिवर्सिटी से जुड़ी रही हैं।
सेशन की शुरुआत A4H के ग्लोबल प्रेसिडेंट प्रमित मकोदय के भाषण से हुई, जिन्होंने सरीथा की योग्यताओं की सराहना की। उन्होंने बताया कि सरीथा इस रेस में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से एकमात्र प्रॉसिक्यूटर हैं और कोलंबिया यूनिवर्सिटी में शिक्षण अनुभव रखती हैं।
यह भी पढ़ें- H-1B वीजा पर सोशल मीडिया जांच से अपॉइंटमेंट रद्द, FIIDS की ट्रम्प प्रशासन से अपील
A4H की कम्युनिकेशंस वाइस प्रेसिडेंट गीता सिकंद ने योग्य अमेरिकन हिंदुओं के राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सार्थक नागरिक भागीदारी से ही समुदाय की मजबूत और प्रामाणिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो सकता है।
अपने संबोधन में सरीथा कोमातिरेड्डी ने न्यूयॉर्क के दो सबसे बड़े चुनौतियों - महंगाई (अफोर्डेबिलिटी) और सुरक्षा (सेफ्टी) - की पहचान की। उन्होंने खतरनाक अपराधियों, जिसमें एक ISIS आतंकवादी भी शामिल है, को सजा दिलाने के अपने सिद्ध रिकॉर्ड का जिक्र किया और राज्य में सार्वजनिक सुरक्षा बहाल करने की प्रतिबद्धता जताई।
A4H के फाउंडर और चेयरमैन डॉ. रोमेश जापरा ने समुदाय से सरीथा को पूर्ण समर्थन देने की अपील की, खासकर शुरुआती फंडरेजिंग और ग्रासरूट स्तर पर। उन्होंने मजबूत समुदाय-समर्थित अभियानों से तुलना करते हुए कहा कि हिंदू अमेरिकनों का एकजुट और शुरुआती समर्थन बेहद महत्वपूर्ण है।
A4H ने सरीथा का औपचारिक रूप से पूर्ण समर्थन घोषित किया। सोशल मीडिया चेयर और पॉलिटिकल स्ट्रैटेजिस्ट संदीप देशवाल ने राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक समर्थन का वादा किया। उन्होंने कहा कि यह हाई-प्रोफाइल रेस न्यूयॉर्क तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देश से समर्थन की जरूरत है क्योंकि सार्वजनिक सुरक्षा अमेरिका के प्रमुख शहरों में निर्णायक मुद्दा बन चुका है।
A4H न्यूयॉर्क चैप्टर की वाइस प्रेसिडेंट मोनोलिता मित्रा और प्रेसिडेंट डॉ. राकेश श्रीधर ने न्यूयॉर्क राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में इन-पर्सन मीट एंड ग्रीट इवेंट्स आयोजित करने की योजना घोषित की, ताकि उम्मीदवार और समुदाय सदस्यों के बीच सीधा संवाद हो सके।
A4H डेनवर चैप्टर की प्रेसिडेंट हेमल त्रिवेदी ने सरीथा की सार्वजनिक सेवा में कदम रखने की सराहना की और दूसरी पीढ़ी के हिंदू अमेरिकनों के धर्म व कर्तव्य पर जोर दिया कि वे राजनीति में अधिक सक्रिय हों, नागरिक जीवन में योगदान दें और सभी स्तरों पर समुदाय का निरंतर प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करें।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login