ADVERTISEMENTs

बांग्लादेशी हिंदुओं पर हमलों के विरोध में वॉशिंगटन-शिकागो में रैलियां, सरकार से दखल की मांग

हिंदूएक्शन के कार्यकारी निदेशक उत्सव चक्रवर्ती ने अमेरिकी सरकार से बांग्लादेश में हिंसा रोकने के उपाय करने की अपील की।

रैलियों का आयोजन हिंदूएक्शन द्वारा किया गया। / Photo stophindugenocide.org

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए भारतीय-अमेरिकी संगठन वाशिंगटन डीसी और शिकागो में शांतिपूर्ण रैलियों का आयोजन कर रहे हैं।

एक रैली 9 दिसंबर को वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास होगी। दूसरी रैली 8 दिसंबर को शिकागो में हुई। दोनों रैलियों का आयोजन हिंदूएक्शन द्वारा किया गया था।

रैली के आयोजकों ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा में बढ़ोतरी पर चिंता जताई और मंदिरों, घरों और लोगों पर हमलों को निंदनीय करार दिया। उन्होंने कहा कि हालात इतने बदतर हैं कि दिवाली पर भी महिला, पुरुषों और बच्चों पर हमले किए गए थे।

इन रैलियों का उद्देश्य लोगों को बांग्लादेश के हालात से अवगत कराना और अधिकारियों से कड़ी कार्रवाई का आह्वान गरना था। हिंदूएक्शन के कार्यकारी निदेशक उत्सव चक्रवर्ती ने बाइडेन-हैरिस सरकार से बांग्लादेश में जारी हिंसा को रोकने के लिए उपाय करने की अपील की है।

अमेरिका में आयोजित इन शांतिपूर्ण रैलियों में शामिल लोगों ने इस विकट समस्या की तरफ अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से ध्यान देने और बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की रक्षा के लिए सार्थक कदम उठाने का आग्रह किया।

भारतीय-अमेरिकियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अपराधों का रिकॉर्ड रखने के लिए stophindugenocide.org नामक वेबसाइट भी शुरू की है। इस वेबसाइट में दावा किया गया है कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की आबादी जो कि 10% से भी कम है, पिछले कुछ वर्षों से खतरनाक रूप से घट रही है। इसकी वजह उनके खिलाफ लगातार हिंसा, भेदभाव और जबरन धर्मांतरण हैं। 

Comments

Related