ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

न्यूयॉर्क दूतावास और अक्षरधाम मंदिर करेंगे सामूहिक कार्यक्रम, ये है उद्देश्य

रॉबिन्सविले स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर में होने वाले कार्यक्रम का नाम "हार्मनी इन यूनिटी - प्रोग्रेस फॉर ऑल" रखा गया है।

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 30 मार्च तक रजिस्ट्रेशन आवश्यक है। / Image : BAPS

न्यूयॉर्क स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास और बीएपीएस स्वामीनारायण अक्षरधाम 5 अप्रैल को संयुक्त रूप से एक सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। इसका उद्देश्य भारतीय प्रवासियों और अन्य समुदाय के बीच सांस्कृतिक एकता एवं सहभागिता को बढ़ावा देना है।

इस कार्यक्रम का नाम "हार्मनी इन यूनिटी - प्रोग्रेस फॉर ऑल" रखा गया है। इसका आयोजन न्यूजर्सी के रॉबिन्सविले स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर में किया जाएगा। 
 



कार्यक्रम में कम्युनिटी मीट एंड ग्रीट सेशन भी रखा गया है। इसमें प्रतिभागियों को एकदूसरे से मिलने, बातचीत करने और भारतीय प्रवासी समुदाय से संबंधित विषयों पर चर्चा करने का अवसर मिलेगा। 

इसके अलावा अक्षरधाम मंदिर का विशेष गाइडेड टूर भी आयोजित किया जाएगा। इस दौरान मंदिर की अद्भुत वास्तुकला, ऐतिहासिक महत्व और आध्यात्मिक गहराइयों के बारे में बताया जाएगा। 

कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ होगा जिसमें भारत की विविध कलात्मकता को संगीत, नृत्य और कहानी के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 30 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है।

ये भी देखें - स्वास्तिक और नाजी प्रतीक में अंतर होगा स्पष्ट, वर्जीनिया में संशोधन बिल पेश

बता दें कि रॉबिन्सविले स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण अक्षरधाम दुनिया के सबसे बड़े हिंदू मंदिरों में से एक है। यहां की हाथ की नक्काशी और भारतीय वास्तुकला इसे एक आध्यात्मिक धरोहर बनाते हैं। यह मंदिर आध्यात्मिक शिक्षा, सांस्कृतिक संरक्षण और सामाजिक सेवा का प्रमुख केंद्र भी है।  

पिछले कुछ वर्षों में कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियां और वैश्विक नेता इस मंदिर में दर्शन करने जा चुके हैं। अक्टूबर 2024 में मंदिर की पहली वर्षगांठ के अवसर पर न्यूयॉर्क की सोसाइटी ऑफ फॉरेन कॉन्सुल्स के 14 कॉन्सुल जनरल्स ने मंदिर का दौरा किया था। 

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video