ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

प्रयागराज कुंभ में मनाया जा रहा है महात्मा गांधी और आचार्य विनोबा भावे की विरासत का जश्न

प्रयागराज कुंभ में अहिंसा और शांति का एक अनूठा संगम। गांधीयन सोसाइटी महात्मा गांधी और आचार्य विनोबा भावे की स्मृति में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर रही है, जिसमें उनकी शिक्षाओं का प्रदर्शन और स्वयंसेवकों की भागीदारी शामिल है।

गांधीयन सोसाइटी पोस्टर / Facebook/Gandhian Society

प्रयागराज में कुंभ मेले में गांधीयन सोसाइटी महात्मा गांधी और आचार्य विनोबा भावे की जिंदगी और उनकी सीख को याद करने का एक कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। यह कार्यक्रम सर्वोदय समाज में हो रहा है। यह दारागंज के परेड ग्राउंड, काली रोड पर है। कार्यक्रम 26 फरवरी तक चलेगा। इसका मकसद इन दोनों महान नेताओं के काम और उनकी बातों को याद रखना है।सच्चाई, अहिंसा और इंसानियत का उनका संदेश आज भी दुनिया भर में गूंजता है। 

यहां महात्मा गांधी की एक बहुत ही शानदार मूर्ति भी होगी, जिससे लोग उनके काम को याद कर सकेंगे। साथ ही, एक बड़े से ओपन-एयर स्क्रीन पर गांधी और विनोबा भावे जी की सीख दिखाई जाएगी, जिससे लोग उनके विचारों को समझ सकेंगे। 

प्रयागराज में कुम्भ मेला में महात्मा गांधी और आचार्य विनोबा भावे के जीवन और शिक्षाओं को सम्मानित करने के लिए गांधीयन सोसाइटी का कार्यक्रम। / Courtesy Photo

आत्म नियंत्रण, हमदर्दी और अहिंसा के उनके सिद्धांत आज भी उतनी ही जरूरी हैं जितनी पहले थीं। इस समारोह के अलावा, गांधीयन सोसाइटी उन लोगों से अपील कर रही है जो इन विचारों में यकीन रखते हैं, वो इस इवेंट में वालंटियर बनें। वालंटियर्स गांधी और विनोबा भावे के विचारों को फैलाने में अहम भूमिका निभाएंगे और कुंभ मेले में आने वाले लोगों में शांति और एकता का संदेश देंगे।

जो लोग वालंटियर बनना चाहते हैं या इस इवेंट के बारे में और जानकारी चाहते हैं, वो gandhiansociety2021@gmail.com पर ईमेल करके संपर्क कर सकते हैं। गांधीयन सोसाइटी अमेरिका में गांधी जी के जीवन के सिद्धांतों को बढ़ावा देने के लिए काम करती रही है। इसके अलावा देशभर में अहिंसा, सच्चाई और प्यार के मूल्यों को फैला रही है। इस तरह के इवेंट्स के अलावा, सोसाइटी दुनिया भर में इसी तरह सोच रखने वाली गांधीवादी संस्थाओं की मदद करती है ताकि दुनियाभर में इंसाफ, समानता और मानवाधिकारों को बढ़ावा दिया जा सके।

Comments

Related