IAGB रिपब्लिक डे मेला / Fotu Dunia
इंडिया एसोसिएशन ऑफ ग्रेटर बोस्टन (IAGB) ने 24 जनवरी को बर्लिंगटन हाई स्कूल में रिपब्लिक डे मेला 2026 का भव्य आयोजन किया। न्यू इंग्लैंड के विभिन्न हिस्सों से हजारों लोग इस पूरे दिन चलने वाले सांस्कृतिक और सामुदायिक कार्यक्रम में शामिल हुए।
यह आयोजन भारत के गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में किया गया, जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, प्रतियोगिताएं, प्रदर्शनी और विविध व्यंजनों की व्यवस्था रही। इस वर्ष मेले की थीम ‘इंडिया इन हार्मनी: द फाइव एलिमेंट्स’ रखी गई थी, जो पूरे आयोजन की प्रस्तुतियों और गतिविधियों में दिखाई दी।
यह भी पढ़ें- ह्यूस्टन एमएलके यूनिटी परेड में कृष्णा वविलाला सम्मानित
इस अवसर को कॉमनवेल्थ ऑफ मैसाचुसेट्स की ओर से आधिकारिक मान्यता भी मिली। राज्य की गवर्नर मौरा हीली ने 26 जनवरी 2026 को भारत के गणतंत्र दिवस के रूप में घोषित करने की घोषणा की। इस घोषणा में राज्य में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए इस दिन के महत्व को रेखांकित किया गया।
कार्यक्रम की झलकियां / Fotu Duniaकार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. पूर्णानंद शर्मा (सीईओ, एरो बायोथेरैप्यूटिक्स और अध्यक्ष, टीआईई बोस्टन) रहे। वहीं आईसीसी के संस्थापक और कार्यकारी निदेशक गिरीश मेहता को कम्युनिटी कैटलिस्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
विशिष्ट अतिथियों में बोस्टन स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास की उप-महावाणिज्य दूत श्रुति पुरुषोत्तम और इंडिया न्यू इंग्लैंड मल्टीमीडिया व ‘वुमन हू विन’ की अध्यक्ष डॉ. मंजू शेठ शामिल रहीं। वक्ताओं ने ग्रेटर बोस्टन क्षेत्र में सामुदायिक सहभागिता और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में IAGB की भूमिका की सराहना की।
मेले में 300 से अधिक कलाकारों ने शास्त्रीय, लोक, बॉलीवुड, फ्यूजन और थीम आधारित प्रस्तुतियां दीं। इसके अलावा 150 से ज्यादा प्रतिभागियों ने कला, शतरंज, संगीत, गणित और बिजनेस आधारित प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। न्यू इंग्लैंड भर से 35 से अधिक साझेदार संगठनों और मीडिया समूहों की भागीदारी भी रही।
कार्यक्रम में उपस्थित लोग / Fotu Dunia
कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय विक्रेताओं और सामुदायिक स्टॉल्स के साथ एक मार्केटप्लेस लगाया गया, जबकि फूड कोर्ट में द ट्रेज़री: इंडियन एंड ग्रीक किचन के व्यंजन आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम का समापन ध्वनि बैंड की प्रस्तुति के साथ हुआ।
IAGB के अध्यक्ष निलेश अग्रवाल ने कहा कि यह आयोजन मजबूत सामुदायिक भागीदारी को दर्शाता है और इसकी सफलता का श्रेय स्वयंसेवकों, कलाकारों, आयोजकों और सहयोगी संस्थाओं को जाता है। उपाध्यक्ष दीपक गर्ग ने प्रतियोगिताओं और युवा कार्यक्रमों सहित कई प्रमुख खंडों की देखरेख की।
IAGB ने बताया कि संगठन वर्ष भर इस तरह के सांस्कृतिक और सामुदायिक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।
न्यू इंडिया अब्रॉड की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login