ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

FCDO के पहले दिवाली एवं बंदी छोड़ दिवस समारोह में मजबूत संबंधों का जश्न

विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास मामलों के राज्य मंत्री द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ग्लासगो में रहने वाले भारतीय समुदाय के सदस्यों को सम्मानित भी किया गया।

दिवाली एवं बंदी छोड़ दिवस समारोह में मिनिस्टर कैथरीन वेस्ट ने भी हिस्सा लिया। / Photo Courtesy #Pexels

विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास कार्यालय (FCDO) की ओर से यूनाइटेड किंगडम के ग्लासगो में पहली बार दिवाली और बंदी छोड़ दिवस समारोह का आयोजन किया गया। यह स्कॉटलैंड और भारत के बीच संबंधों को मजबूत बनाने का एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ।

कार्यक्रम में अन्य लोगों के साथ इंडो-पैसिफिक मिनिस्टर कैथरीन वेस्ट ने हिस्सा लिया। उन्होंने आपसी विकास एवं सहयोग की क्षमताओं पर प्रकाश डालते हुए इस इवेंट को दोनों देशों को जोड़ने वाला जीवित पुल करार दिया।

विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास मामलों के राज्य मंत्री द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ग्लासगो में रहने वाले भारतीय समुदाय के सदस्यों को सम्मानित भी किया गया। सम्मानित अतिथियों ने प्रकाश पर्व को सबके साथ मिलकर मनाने के आयोजन और गर्मजोशी भरे आतिथ्य की प्रशंसा की।

इस दिवाली एवं बंदी छोड़ दिवस समारोह आयोजन ने भारत और स्कॉटलैंड के बीच मजबूत होते संबंध और ब्रिटेन की राजनयिक आउटरीच को रेखांकित किया। बता दें कि एफसीडीओ कूटनीति, विकास एवं रक्षा संबंधी पहलों का समर्थन करने करने के लिए दुनिया भर में एकीकृत व सुरक्षित सेवाएं प्रदान करता है। 

Comments

Related