अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य के एडिसन शहर में इस साल का 27वां भव्य दशहरा उत्सव भारतीय संस्कृति, रंगों और भक्ति के उल्लास से सराबोर रहा। इंडो-अमेरिकन फेस्टिवल्स इंक. द्वारा आयोजित यह आयोजन शनिवार, 4 अक्टूबर को लेक पपायनी पार्क में हुआ, जिसमें न्यू जर्सी ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों से आए दसियों हज़ार प्रवासी भारतीयों ने हिस्सा लिया। पूरा माहौल जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा, जब रावण दहन के साथ अच्छाई की बुराई पर विजय का संदेश आसमान में चमक उठा।
सांस्कृतिक भव्यता से सजा एडिसन
उत्सव की शुरुआत शानदार तीन घंटे के सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई, जिसमें क्षेत्र की कई प्रसिद्ध डांस अकादमियों के सैकड़ों कलाकारों ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा नवरंग डांस अकादमी द्वारा प्रस्तुत रामलीला, जिसमें 75 से अधिक कलाकारों ने रंगमंचीय शैली में भगवान राम की कथा को जीवंत कर दिया। वहीं प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट मयूर ने रामायण के दृश्यों को रेत से सजीव बनाकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।
यह भी पढ़ें- ह्यूस्टन में जय श्रीराम की गूंज, दशहरा फेस्टिवल में भक्ति का जश्न
रावण दहन और आतिशबाजी ने बांधा समा
शाम ढलते ही उत्सव अपने चरम पर पहुंच गया। 20 फीट ऊंचे रावण के पुतले के दहन के साथ जैसे ही आसमान में आग की लपटें उठीं, पूरा पार्क जय श्रीराम” के नारों से गूंज उठा। इसके बाद हुई रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने एडिसन की रात को दिवाली जैसी रोशनी से नहला दिया।
भारतीय बाजार और व्यंजन का आकर्षण
कार्यक्रम में 75 से अधिक वेंडर्स और एग्ज़िबिटर्स ने भारतीय ज्वेलरी, एथनिक वियर, हस्तशिल्प और प्रोफेशनल सेवाओं की झलक पेश की। फूड कोर्ट में परोसे गए भारतीय व्यंजनों समोसे, चाट, पकोड़े और मिठाइयों — की खुशबू ने हर उम्र के आगंतुकों को आकर्षित किया। बच्चों के लिए एलईडी लाइट्स, खिलौनों और झूलों ने पार्क को एक मिनी इंडिया में बदल दिया।
आयोजकों का आभार और उद्देश्य
1999 से इंडो-अमेरिकन फेस्टिवल्स इंक. इस आयोजन को एक नि:शुल्क सामुदायिक कार्यक्रम के रूप में आयोजित करता आ रहा है, जिसका उद्देश्य भारतीय संस्कृति, परंपरा और विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है।
इस बार के आयोजन को सफल बनाने में चेयरपर्सन चंचल गुप्ता, वाइस चेयर राज मित्तल, प्रेसीडेंट शिव आर्य, डॉ. रविंद्र गोयल, विश्वजीत, शालिनी छाबड़ा और दर्जनों वॉलंटियर्स की मेहनत शामिल रही।
संस्था ने मिडलसेक्स काउंटी से मिले ग्रांट और एडिसन टाउनशिप के सहयोग के लिए आभार जताया। साथ ही PNC Bank, HindiUSA, Suhag Jewelers, New York Life, Lemfi, ICICI Bank, New India Abroad समेत अन्य स्पॉन्सर्स को भी इस सामुदायिक पर्व को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया गया।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login