ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

कनाडा में CoHNA ने लॉन्च किया युवा एडवोकेसी ग्रुप CYAN, दिखाई ‘द कास्ट रश’ डॉक्यूमेंट्री

स्क्रीनिंग के बाद वर्चुअल Q&A सेशन भी हुआ, जिसमें दर्शकों ने ‘कास्ट’ विषय पर कई सवाल पूछे।

कार्यक्रम में डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। / CoHNA Canada via X

Coalitions of Hindus of North America–Canada (CoHNA) ने 6 दिसंबर को मॉन्ट्रियल की SANAAQ लाइब्रेरी में अपने नए युवा एडवोकेसी ग्रुप CYAN (CoHNA’s Youth Action Network) की औपचारिक शुरुआत की। कार्यक्रम की शुरुआत फिल्ममेकर निखिल सिंह की डॉक्यूमेंट्री ‘The Caste Rush’ की स्क्रीनिंग से हुई।

लगभग एक घंटे की यह डॉक्यूमेंट्री भारत में दलित और गैर-ब्राह्मण समुदायों को धार्मिक स्थलों पर होने वाली कथित बाधाओं और भेदभाव की जांच करती है। निखिल सिंह और उनकी टीम ने देशभर में यात्रा कर प्रत्यक्ष गवाही, स्थानीय लोगों, विद्वानों और मंदिर अधिकारियों से बातचीत कर इन आरोपों के आधार को समझने की कोशिश की। फिल्म में मुख्य प्रश्न उठाए गए कि—क्या दलितों को मंदिरों में प्रवेश से रोका जाता है? क्या पुजारी बनने का रास्ता गैर-ब्राह्मणों के लिए खुला है?

यह भी पढ़ें- दूसरी पीढ़ी की जद्दोजहद: पश्चिम में रहते हुए भारतीय सांस्कृतिक पहचान बचाने की चुनौती

स्क्रीनिंग के बाद निखिल सिंह के साथ एक वर्चुअल Q&A सेशन हुआ, जिसमें दर्शकों ने ‘कास्ट’ विषय पर कई सवाल पूछे।

CYAN कनाडा के डायरेक्टर अभिनव पांडे ने कहा, “यह फिल्म हमारे लिए आंखें खोलने वाली रही। हिंदू मंदिर परंपराएं अक्सर पश्चिमी अकादमिक क्षेत्रों और भारतीय मीडिया में दिखाई गई छवि से कहीं अधिक विविध और समावेशी हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं के लिए इन वास्तविकताओं को समझना बेहद जरूरी है, खासकर तब जब कनाडा में ‘जाति’ का इस्तेमाल हिंदुओं को गलत तरीके से पेश करने के लिए बढ़ रहा है।

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video