सेवा डांस द्वारा आयोजित पिछले ‘INfusion’ कार्यक्रम में एक शानदार नृत्य प्रस्तुति। / Courtesy: Seva Dance
अमेरिका के कैनसस सिटी म्यूज़िक हॉल में 8 नवंबर को ‘INfusion 2025’ का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम की मेजबानी सेवा डांस संस्था कर रही है, जो हर साल बॉलीवुड-प्रेरित डांस के ज़रिए स्थानीय बच्चों की मदद के लिए काम करती है। इस बार होने वाले शो से होने वाली सारी आय Fox 4 Love Fund for Children संस्था को दी जाएगी, जो स्थानीय युवाओं के विकास से जुड़ी परियोजनाओं को सहयोग देती है।
सेवा डांस की सह-संस्थापक मेघा चंद्रमोहन ने कहा, 'डांस हमारी भाषा है, लेकिन सेवा हमारा उद्देश्य। ‘INfusion’ साबित करता है कि जब कला और करुणा साथ आते हैं, तो समाज में बदलाव संभव है।'
यह भी पढ़ें- अजय भुटोरिया को ‘अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस’, भारतीय-अमेरिकी एकता के प्रतीक बनें
इस कार्यक्रम में शास्त्रीय, समकालीन और बॉलीवुड डांस शैलियों का संगम देखने को मिलेगा। बीच-बीच में ऐसे छोटे वीडियो भी दिखाए जाएंगे, जिनमें बताया जाएगा कि संस्था किन सामाजिक कारणों को समर्थन दे रही है। युवा अध्यक्ष नाला चंद्रमोहन ने कहा, 'हम सिर्फ डांस करना नहीं सीख रहे, हम सीख रहे हैं कि बदलाव कैसे लाना है।'
INfusion 2025 / image providedअमी संजनवाला, जो कार्यक्रम की दूसरी सह-संस्थापक हैं, का कहना है, 'हमारा शो दिखाता है कि मुश्किल वक्त में भी हम कला, आनंद और करुणा के ज़रिए एक साथ आ सकते हैं। ‘INfusion’ सिर्फ संस्कृतियों के बीच नहीं, बल्कि दिलों के बीच पुल बनाता है।'
हर साल इस शो की तैयारी में महीनों लगते हैं, जिसमें छात्र, अभिभावक और सैकड़ों वॉलंटियर्स मिलकर कोरियोग्राफी, कॉस्ट्यूम डिज़ाइन और आयोजन की रूपरेखा तय करते हैं।
सेवा डांस की शुरुआत चंद्रमोहन और संजनवाला ने एक छोटे सामुदायिक रीसाइटल के रूप में की थी, लेकिन आज यह एक बड़े प्रोडक्शन में बदल चुका है — जिसमें 200 से ज़्यादा डांसर और 3,000 से अधिक दर्शक शामिल होते हैं।
पिछले तीन वर्षों में संस्था ने $150,000 (करीब ₹1.25 करोड़) से अधिक राशि कैनसस सिटी की विभिन्न गैर-लाभकारी संस्थाओं को दान की है। इनमें Zero Reasons Why, Variety KC, और Braden’s Hope for Childhood Cancer जैसी संस्थाएं शामिल हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login