ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

अजय भुटोरिया को ‘अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस’, भारतीय-अमेरिकी एकता के प्रतीक बनें

इस सम्मान के साथ अजय भुटोरिया भारतीय प्रवासी समुदाय में एकता, नेतृत्व और प्रेरणा का प्रतीक बनकर उभरे हैं।

अजय भुटोरिया को सम्मान / image provided

भारतीय मूल के अमेरिकी नेता और पूर्व राष्ट्रपति सलाहकार अजय भुटोरिया को भारतीय-अमेरिकी समुदाय में एकता और नेतृत्व के लिए ‘अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान एसोसिएशन ऑफ इंडो अमेरिकन्स (AIA) की ओर से एक विशेष समारोह में दिया गया, जिसमें कांग्रेसमैन सैम लिकार्डो, सैन होज़े के मेयर मैट महन, असेंबली सदस्य अश कालरा, फ्रेमोंट के मेयर राज सलवान और भारतीय उपमहावाणिज्य दूत राकेश अदलकहा समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

भुटोरिया ने सम्मान स्वीकार करते हुए कहा, 'यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि हर उस आवाज़ का है जिसने समुदाय को एकजुट रखा और विभाजन की राजनीति का विरोध किया।'

विवादित बिलों के खिलाफ बड़ी जीत
भुटोरिया को यह सम्मान कैलिफोर्निया गवर्नर गेविन न्यूज़म द्वारा विवादित SB 403 और SB 509 बिलों को वीटो कराने में उनकी अहम भूमिका के लिए दिया गया। इन बिलों को विभाजनकारी बताया गया था। भुटोरिया की सक्रिय भूमिका के चलते दोनों प्रस्ताव खारिज हुए, जिससे भारतीय-अमेरिकी समुदाय में एकजुटता बनी रही।

यह भी पढ़ें- FICCI की मांग: टैक्स स्पष्टता से बढ़ेगा प्रवासी निवेश और सप्लाई चेन

उन्होंने कहा, 'ये सिर्फ नीतिगत जीत नहीं थीं—ये उस ताकत का प्रतीक हैं जो तब पैदा होती है जब हम साथ खड़े होते हैं, बिना डरे और बिना टूटे।' उन्होंने FIIDS, HAF, COHNA और हजारों वालंटियर्स के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

Ajay Bhutoria Honored / अजय भुटोरिया को फेस्टिवल ऑफ ग्लोबल एंड अमेरिकन हिंदूज़ की ओर से भी सम्मानित किया गया।

समुदाय की एकता के प्रतीक बने भुटोरिया
भुटोरिया को फेस्टिवल ऑफ ग्लोबल एंड अमेरिकन हिंदूज़ की ओर से भी सम्मानित किया गया, जहाँ सनीवेल के मेयर लैरी क्लेन और डॉ. रमेश जापरा ने उन्हें समानता, न्याय और सामाजिक सद्भाव की दिशा में प्रयासों के लिए सम्मानित किया।

भुटोरिया ने कहा, 'मैं हर अमेरिकी के साथ खड़ा हूं, चाहे वह सिख, हिंदू, जैन, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम या नास्तिक हो। हमारा लक्ष्य न्याय, समानता और आर्थिक विकास है।' 

Comments

Related