ADVERTISEMENTs

'डलास में बॉब की हत्या क्रूर, दुखद, स्तब्ध और डरावनी', प्रवासी भारतीयों ने दी प्रतिक्रिया

डलाल में चंद्र मौली नागमलैया की हत्या की प्रवासी समुदाय ने कड़ी निंदा करने साथ ट्रम्प सरकार से समुदाय की सुरक्षा की मांग दोहराई है।

पारिवारिक मित्र तन्मय पटेल द्वारा शुरू किया गया GoFundMe अभियान पहले ही 50,000 डॉलर के लक्ष्य से दोगुने से भी अधिक धनराशि जुटा चुका है। / Tanmay Patel

डलास में भारतीय मूल के नागमलैया के परिवार के प्रति प्रवासी समुदायों ने संवेदना व्यक्त की है। खासकर भारतीय मूल के संगठनों में आक्रोश है। उन्होंने यूएस में प्रवासियों की सुरक्षा की गारंटी के मुद्दे पर राष्ट्रपति ट्रम्प से सीधा सवाल किया है। इस बीच पीड़ित परिवार की मदद के लिए कई दानताओं ने हाथ बढ़ाया है। अब तक इस क्रूर हत्या से तबाह हुए परिवार की आर्थिक मदद के लिए अब तक 1 लाख 25 हजार डालर से अधिक धनराशि जुटाई जा चुकी है।

दिनदहाड़े हुई चंद्रमौली नागलैया की नृशंस हत्या ने भारतीय अमेरिकी समुदाय को झकझोर दिया है। अधिकारियों के बयान के मुताबिक, डाउनटाउन सूट्स मोटल में एक टूटी हुई वाशिंग मशीन के इस्तेमाल को लेकर झगड़ा शुरू हुआ। इस दौरान उग्र हुए योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज ने एक चाकू निकाला और नागमलैया की पत्नी और बेटे पर हमला कर दिया। बीच बचाव कर रहे नागमलैया की गर्दन पर उसने वार कर दिया। 
 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video