टॉप ग्लोबल CEOs ने PM मोदी से मुलाकात की, भारत में निवेश और विस्तार की पुष्टि की / Image: @Cognizant
दुनिया के टेक जगत के कई बड़े नेताओं ने मंगलवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। Cognizant के CEO रवि कुमार एस, Intel के CEO लिप-बू टैन और Microsoft के चेयरमैन व CEO सत्य नडेला ने मोदी से मुलाकात के दौरान भारत में अपने निवेश और कामकाज के विस्तार का भी भरोसा दिया।
Cognizant के सीईओ ने कहा कि कंपनी भारत के उभरते शहरों में विस्तार करने और देश में टैलेंट डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी ने X पर लिखा कि हमारे CEO रवि कुमार एस और Cognizant India के चेयरमैन एवं MD राजेश वरियर को PM मोदी से मिलने का सम्मान मिला। बातचीत में AI को तेजी से अपनाने, शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई।
Cognizant ने यह भी कहा कि CEO ने प्रधानमंत्री को भारत में कंपनी की लंबी प्रतिबद्धता दोहराई और उभरते शहरों में विस्तार की योजना की जानकारी दी।
Intel के CEO लिप-बू टैन ने PM मोदी से तकनीक, कंप्यूटिंग और भारत की क्षमता पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने घरेलू सेमीकंडक्टर डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए जो कदम उठाए हैं, वे सराहनीय हैं। उन्होंने X पर लिखा कि भारत के प्रधानमंत्री से मिलना सम्मान की बात है। सेमीकंडक्टर नीति व्यापक है और Intel भारत के सेमीकंडक्टर मिशन का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Intel ने भारत में निवेश बढ़ाने का संकेत दिया है। कंपनी ने टाटा समूह के साथ एक MoU पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की नई सुविधाओं में Intel-डिजाइन उत्पादों का निर्माण, असेंबली और पैकेजिंग संभव होगी। इस साझेदारी से Intel अपनी सप्लाई चेन के कई हिस्सों को भारत में स्थानीय रूप से तैयार कर सकेगा।
इससे पहले Microsoft के चेयरमैन और CEO सत्य नडेला ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की। मुलाकात के तुरंत बाद माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा की कि वह 2026 से 2029 के बीच भारत में 17.5 अरब डॉलर का निवेश करेगी, ताकि देश में AI और क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया जा सके।
Microsoft ने कहा कि यह एशिया में हमारा अब तक का सबसे बड़ा निवेश है। यह निवेश पहले घोषित तीन अरब डॉलर के निवेश के ऊपर होगा जिसे 2026 तक खर्च कर दिया जाएगा।
नडेला ने X पर लिखा कि भारत में AI की संभावनाओं पर प्रधानमंत्री के साथ हुई बातचीत प्रेरणादायक रही। माइक्रोसॉफ्ट भारत के AI-फर्स्ट भविष्य के लिए यह निवेश कर रहा है।
PM मोदी ने जवाब में लिखा कि AI के मामले में दुनिया भारत को लेकर आशावान है। भारत में माइक्रोसॉफ्ट का सबसे बड़ा एशियाई निवेश होना उत्साहजनक है। हमारे युवा इस अवसर का उपयोग बेहतर भविष्य बनाने में करेंगे।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login