ADVERTISEMENTs

गवर्नर ग्रेग एबॉट ने बताया, टेक्सास है भारत के लिए नंबर वन निवेश स्थल

2024 में टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने दुनियाभर में यात्राएं कीं। इससे भारत समेत कई देशों के साथ रिश्ते और मजबूत हुए। भारत में अपनी यात्रा के दौरान एबॉट ने टेक्सास को अमेरिका में भारतीय निवेश का सबसे पसंदीदा केंद्र बताया।

टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट / Texas Government

2024 में टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने जो आर्थिक विकास यात्राएं कीं, उनसे टेक्सास की जबरदस्त तरक्की करती अर्थव्यवस्था का पता चला। इसके साथ ही कई देशों के साथ उसके रिश्ते और मजबूत हुए। इन यात्राओं में भारत का सबसे अहम रोल रहा।जनवरी 2024 में भारत दौरे पर गवर्नर एबॉट ने कहा था, 'पूरे अमेरिका में भारतीय निवेश और नौकरियों के मामले में टेक्सास सबसे पसंदीदा जगह बना हुआ है।' इस दौरे से टेक्सास और भारत के बीच तकनीक, मैन्यूफैक्चरिंग और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में बढ़ते सहयोग का पता चला।

मुंबई में उन्होंने टेक्सास के कारोबारियों के लिए अनुकूल माहौल को बढ़ावा देने के लिए उद्योग जगत के दिग्गजों से मुलाकात की। भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा आयोजित टेक्सास-भारत व्यापार सम्मेलन और स्वागत समारोह में हिस्सा लिया। वो बॉलीवुड के बड़ी हस्तियों से भी मिले। नई दिल्ली में एबॉट ने भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ रणनीतिक बातचीत की।

इन बैठकों में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और एयरोस्पेस प्रौद्योगिकी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने पर चर्चा हुई। एबॉट ने भारतीय कारोबारियों के लिए टेक्सास में मौजूद अवसरों पर जोर दिया और इसे वैश्विक आर्थिक केंद्र के तौर पर उसके प्रमुख स्थान को उजागर किया। 

उन्होंने कहा था, 'मुझे भरोसा है कि इस बेहद उपयोगी आर्थिक विकास मिशन के बाद भी ये मजबूत रिश्ता और सहयोग आने वाले सालों तक कायम रहेगा।' 2024 के आखिर में एबॉट ने 2024 में की गईं तीन आर्थिक विकास यात्राओं पर प्रकाश डाला, जिनमें भारत की यात्रा भी शामिल है। उन्होंने कहा, 'टेक्सास दुनिया की आठवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। ऊर्जा और व्यापार में वैश्विक अग्रणी है। हमारे बेहतरीन कारोबारी माहौल की वजह से दुनिया का सबसे बड़ा आर्थिक केंद्र है।'

गवर्नर एबॉट ने आगे कहा, '2024 में, मैंने टेक्सास की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था को दिखाने और ज्यादा कारोबारियों को हमारे राज्य में निवेश के लिए आकर्षित करने के लिए भारत, जापान, दक्षिण कोरिया, ताइवान और यूनाइटेड किंगडम में व्यापारिक नेताओं और सरकारी अधिकारियों से मुलाकात की। 2025 में टेक्सास अपनी अर्थव्यवस्था को और बढ़ाने की दिशा में काम करेगा और देश और दुनिया के अग्रणी कारोबारियों को टेक्सास में फलने-फूलने के लिए जरूरी अवसर मुहैया कराएगा।'

भारत के अलावा, गवर्नर एबॉट के 2024 के मिशन दूसरे महत्वपूर्ण वैश्विक भागीदारों तक भी पहुंचे। मार्च में एबॉट ने ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की और आपसी सहयोग के एक बयान पर हस्ताक्षर किए। इनमें नवीकरणीय ऊर्जा, एयरोस्पेस और उन्नत प्रौद्योगिकियों जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई। उन्होंने लंदन में प्रतिष्ठित रोनाल्ड रीगन व्याख्यान भी दिया।

जुलाई में ताइवान में एबॉट ने टेक्सास राज्य ताइवान कार्यालय के उद्घाटन की घोषणा की, जिसका उद्देश्य सेमीकंडक्टर निर्माण और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में व्यापार और इनोवेशन को बढ़ावा देना है। एबॉट ने टेक्सास में एक विनिर्माण संयंत्र में साउथ कोरिया की SeAH ग्रुप के 110 मिलियन डॉलर के निवेश का जश्न मनाया। इससे 100 से अधिक नौकरियां पैदा हुईं। उन्होंने सैमसंग के सेमीकंडक्टर परिसर का भी दौरा किया।

जापान में गवर्नर ने ऐची प्रान्त के साथ आपसी सहयोग के एक बयान पर हस्ताक्षर किए, जिससे व्यापार और आर्थिक साझेदारी मजबूत हुई। अत्याधुनिक उद्योगों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख जापानी अधिकारियों से मुलाकात की। 

 

Comments

Related