सैन फ्रांसिस्को में आयोजित तमिलनाडु इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव में भारत के सबसे तेजी से बढ़ते राज्यों में से एक तमिलनाडु की आर्थिक क्षमताओं का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हिस्सा लेते हुए भारत के आर्थिक परिदृश्य में राज्य के रणनीतिक महत्व पर प्रकाश डाला।
कॉन्क्लेव का आयोजन यूनाइटेड स्टेट्स-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) द्वारा इंडियास्पोरा फोरम, सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास (CGISFO), गाइडेंस तमिलनाडु और अमेरिकन तमिल एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन (ATEA) के सहयोग से किया गया। इस दौरान
कॉन्क्लेव में तमिलनाडु राज्य के लिए निवेश जुटाने पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। तमिलनाडु की जीडीपी 300 अरब डॉलर से अधिक है और यह भारत की जीडीपी में लगभग 10% का योगदान देता है। राज्य का उद्देश्य देश की सबसे बड़ी प्रदेशीय अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनना है।
USISPF के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर गौरव वर्मा ने उद्घाटन भाषण में तमिलनाडु में ऑटोमोबाइल, आईटी सेवाएं, विनिर्माण, निर्माण, कपड़ा और खनन आदि क्षेत्रों का उल्लेख करते हुए कहा कि तमिलनाडु महज एक राज्य नहीं है, यह एक आर्थिक महाशक्ति है। उन्होंने भारत के समग्र विकास में तमिलनाडु के महत्व को भी रेखांकित किया।
मुख्यमंत्री स्टालिन और उद्योग मंत्री डॉ. टी.आर.बी. राजा ने राज्य की खूबियां गिनाते हुए बताया कि निवेशकों को तमिलनाडु में निवेश क्यों करना चाहिए। डॉ. राजा ने कहा कि कई अमेरिकी और फॉर्च्यून 500 कंपनियों की पहले से ही तमिलनाडु में महत्वपूर्ण उपस्थिति है। यह सब राज्य के मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर, कुशल वर्कफोर्स और निवेशक अनुकूल नीतियों की वजह से संभव हो सका है।
सैन फ्रांसिस्को में भारतीय महावाणिज्य दूत डॉ के श्रीकर रेड्डी ने अमेरिका-भारत आर्थिक संबंधों की मजबूती में तमिलनाडु के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश आकर्षित करने की अच्छी क्षमता है जिससे वह आर्थिक वृद्धि में सकारात्मक योगदान दे सकता है।
कार्यक्रम में फर्स्ट सोलर के सीईओ मार्क विडमार, डिजिटल रियल्टी के ग्लोबल चीफ रेवेन्यू ऑफिसर कॉलिन मैकलीन, तमिलनाडु के उद्योग विभाग के सचिव अरुण रॉय और गाइडेंस तमिलनाडु के एमडी सीईओ विष्णु वेणुगोपालन सहित उद्योग जगह की प्रमुख हस्तियों ने तमिलनाडु में उपलब्ध अवसरों खासकर नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर और एजवांस मैन्यूफैक्चरिंग आदि पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा की।
इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव में सीएम स्टालिन समेत अन्य वक्ताओं ने तमिलनाडु में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की। / Photos : HClicks PhotographyADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login