यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI / Courtesy: IANS
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI को दुनिया का सबसे बड़ा रिटेल रियल-टाइम पेमेंट सिस्टम बताया है। यह जानकारी संसद में सोमवार को दी गई।
भारत के वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में बताया कि यह तथ्य IMF की जून 2025 की रिपोर्ट ‘Growing Retail Digital Payments (The Value of Interoperability)’ में दर्ज है। उन्होंने कहा कि एसीआई वर्ल्डवाइड की ‘प्राइम टाइम फॉर रियल टाइम’ 2024 रिपोर्ट के अनुसार UPI 49 प्रतिशत वैश्विक हिस्सेदारी और 129.3 बिलियन ट्रांजैक्शन के साथ दुनिया में पहले स्थान पर है।
चौधरी ने बताया कि ब्राजील 14 प्रतिशत हिस्सेदारी और 37.4 बिलियन ट्रांजैक्शन के साथ दूसरे स्थान पर है। थाईलैंड 8 प्रतिशत हिस्सेदारी और 20.4 बिलियन ट्रांजैक्शन के साथ तीसरे स्थान पर है। चीन 6 प्रतिशत हिस्सेदारी और 17.2 बिलियन ट्रांजैक्शन के साथ चौथे स्थान पर है।
मंत्री ने आगे बताया कि छोटे व्यापारियों को डिजिटल भुगतान अपनाने में मदद के लिए सरकार, आरबीआई और एनपीसीआई लगातार कदम उठा रहे हैं। इनमें BHIM-UPI के लो-वैल्यू ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने की प्रोत्साहन योजना और PIDF (Payment Infrastructure Development Fund) शामिल है जिसके तहत POS मशीन और QR कोड जैसी डिजिटल सुविधाएं लगाने पर सहायता दी जाती है।
31 अक्टूबर 2025 तक टियर-3 से टियर-6 शहरों में लगभग 5.45 करोड़ डिजिटल टच पॉइंट्स स्थापित किए जा चुके थे। वित्त वर्ष 2024-25 में 56.86 करोड़ QR कोड लगभग 6.5 करोड़ व्यापारियों को उपलब्ध कराए गए।
उन्होंने बताया कि सरकार, RBI और NPCI, देशभर में व्यवसाय, सार्वजनिक सेवाओं, परिवहन और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर RuPay और UPI आधारित डिजिटल लेन-देन को बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login