क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Coinbase Global ने 15 अक्टूबर को घोषणा की कि उसने भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज CoinDCX में निवेश किया है। इससे CoinDCX का पोस्ट-मनी वैल्यूएशन 2.45 बिलियन डॉलर हो गया है।
Coinbase का यह निवेश Coinbase Ventures द्वारा CoinDCX में किए गए कई राउंड के निवेश के बाद हुआ है। बता दें कि अप्रैल 2022 में Coinbase Ventures ने CoinDCX के 135 मिलियन डॉलर फंडराइज में हिस्सा लिया था। उस समय कंपनी का पोस्ट-मनी वैल्यूएशन 2.15 बिलियन डॉलर था।
जुलाई 2025 तक CoinDCX का वार्षिक समूह राजस्व लगभग 141 मिलियन डॉलर था जबकि इसके कुल एसेट्स अंडर कस्टडी 1.2 बिलियन डॉलर थे।
Coinbase के चीफ बिजनेस ऑफिसर Shan Aggarwal ने कहा कि हमें विश्वास है कि भारत और इसके पड़ोसी देश वैश्विक ऑन-चेन इकोनॉमी के भविष्य को आकार देंगे। यह लेन-देन नियामक मंजूरी और अन्य प्रचलित क्लोजिंग शर्तों के अधीन है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login